नगर पालिका झालरापाटन के तत्वाधान में बन रही अवध वाटिका में पौधारोपण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी द्वारा एवं वाल्मीकि समाज द्वारा हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ| नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड ने बताया कि नंदीशाला मार्ग पर बना रही अवध वाटिका में राधेश्याम पारेता ,पूर्व राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर डीके जैन, मांगीलाल जी, राधेश्याम सलोतिया, हरिप्रसाद शर्मा, मुकेश मंत्री ,मुकेश शर्मा ,मंडल अध्यक्ष महेश ब टवानी, महामंत्री दीपक शर्मा, भानु खत्री ने पौधारोपण कर राम प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया| *नंदी को भोग लगाया* ।नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नेता एवं भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र डांगी , व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, पार्षद अजय कुशवाहा, अंशु गुप्ता, अजय यादव, पियूष खटीक, बालचंद मेघवाल, तेजपाल भील, हुकुमचंद प्रजापति द्वारा सवा क्विंटल घूघरी का भोग लगाया गया ।पालिका अध्यक्ष की ओर से अवध वाटिका में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज के जमादार रामस्वरूप व बाबूलाल द्वारा हवन संपन्न कराया गया। *पर्यटन स्थल बनेगी अवध वाटिका* पालिका अध्यक्ष में बताया की अवध वाटिका धार्मिक एवं पर्यटन स्थल बनेगी यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी तथा भगवान श्री राम की फाइबर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सभी वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों को प्रसादी वितरण की गई। कार्यक्रम का एलईडी पर सीधा प्रसारण में नगर पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी