नगर पालिका झालरापाटन के तत्वाधान में बन रही अवध वाटिका में पौधारोपण, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी द्वारा एवं वाल्मीकि समाज द्वारा हवन कार्यक्रम संपन्न हुआ| नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा मनीष चांदवाड ने बताया कि नंदीशाला मार्ग पर बना रही अवध वाटिका में राधेश्याम पारेता ,पूर्व राज्य क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर डीके जैन, मांगीलाल जी, राधेश्याम सलोतिया, हरिप्रसाद शर्मा, मुकेश मंत्री ,मुकेश शर्मा ,मंडल अध्यक्ष महेश ब टवानी, महामंत्री दीपक शर्मा, भानु खत्री ने पौधारोपण कर राम प्रतिमा के लिए भूमि पूजन किया| *नंदी को भोग लगाया* ।नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि इस अवसर पर भाजपा नेता एवं भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र डांगी , व्यापार संघ अध्यक्ष यशोवर्धन बाकलीवाल, पार्षद अजय कुशवाहा, अंशु गुप्ता, अजय यादव, पियूष खटीक, बालचंद मेघवाल, तेजपाल भील, हुकुमचंद प्रजापति द्वारा सवा क्विंटल घूघरी का भोग लगाया गया ।पालिका अध्यक्ष की ओर से अवध वाटिका में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज के जमादार रामस्वरूप व बाबूलाल द्वारा हवन संपन्न कराया गया।
*पर्यटन स्थल बनेगी अवध वाटिका*
पालिका अध्यक्ष में बताया की अवध वाटिका धार्मिक एवं पर्यटन स्थल बनेगी यहां सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी तथा भगवान श्री राम की फाइबर प्रतिमा स्थापित की जाएगी। सभी वाल्मीकि समाज के कर्मचारियों को प्रसादी वितरण की गई। कार्यक्रम का एलईडी पर सीधा प्रसारण में नगर पालिका के समस्त कर्मचारी मौजूद थे।
वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान
झालावाड़। 12 अप्रैल हनुमाम जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमन्त्री वसुंधरा राजे ने झालावाड के उनके ड्रीम प्रोजेक्ट से दिल्ली के लिए पहनी उड़ान भरी । झालावाड क्षेत्र के सेकड़ो लोगो की उपस्थितों में पूर्व मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया । यहाँ का पं.दीन दयाल उपाध्याय एयरपोर्ट बनकर तैयार है।पूर्व सीएम श्रीमती वसुन्धरा राजे व सांसद दुष्यंत सिंह ने इस एयरपोर्ट से दिल्ली की पहली उड़ान भरी।जेट विमान की इस उड़ान के बाद अब झालावाड़ हवाई सेवा से जुड़ गया है।पहली उड़ान के लिए हनुमान जयंती का अवसर चुना गया क्योंकि हनुमान जी को पवन के वेग से भी तेज उड़ने में महारत हासिल थी। यहाँ उल्लेखनीय है कि इस एयरपोर्ट का रनवे 3 हजार 120 मीटर लंबा है,जहाँ बोइंग 747 जैसे जंबोजेट भी आसानी से उतर सकते है।इतना लंबा रनवे झालावाड़ एयरपोर्ट के अलावा सिर्फ़ उत्तर भारत के जालंधर तथा कुशीनगर जैसे बड़े शहरों में ही है।पूर्व सीएम ने कहा कि आज हमारे ड्रीम प्रोजेक्ट झालावाड़ एयरपोर्ट से पहली उड़ान भर कर अभिभूत हूँ।इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा का आभार।उन्होंने कहा यातायात के ...
Comments
Post a Comment