औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी
झालावाड ज़िले से हाल ही में स्थानन्तरित होकर कोटा गए औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ संदीप केले को आज उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए जिला कलेक्टर द्वारा आज गणतंत्र दिवस पर संम्मानित किया गया । डॉ केले संभवतया कोटा सम्भाग के पहले औषधि नियंत्रण अधिकारी जिन्हें यह सम्मान मिला है डॉ केले अपनी विशिष्ट कार्यशैली और अपनी हरियाणवी स्टाइल की कविताओं और अपने कार्यशैली के लिए केमिस्ट्स में काफी लोकप्रिय है और सभी विधाओं में रुचि रखते है । उन्हें संम्मानित करते हुए जिला कलेक्टर ने उन्हें गले लगाकर और पीठ थपथपा कर बधाई भी दी ।,डॉ केले को जिला स्तर पर संम्मानित होने पर झालावाड ज़िला केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष यशबन्त सिंहल सचिव अरुण शौरी पूर्व अध्यक्ष रूपेश तोदी सिटी केमिस्ट्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजय शर्मा पूर्व कोषाध्यक्ष राम चरन विजय ,और अन्य पदाधिकारियो सहित विभिन केमिस्ट्स से अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाये दी है ।
Comments
Post a Comment