कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2
श्री चन्द्रभागा मेले के दौरान पुरूषों के लिए मूंछ एवं साफा बंधन तथा महिलाओं के लिए रंगोली व मेहंदी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें मूंछ प्रतियोगिता में धन्नालाल प्रथम, रामकिशन मीणा द्वितीय एवं बद्रीलाल तृतीय स्थान पर रहे। वहीं साफा बन्धन प्रतियोगिता में पवन सिंह प्रथम, जपेश गुप्ता द्वितीय व जगदीश चन्द्र तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका गर्ग प्रथम, कल्पना राजपूत द्वितीय व अभिषी राठौर तृतीय स्थान पर रही। वहीं मेहन्दी प्रतियोगिता में कीर्ति प्रजापत प्रथम, पूजा कर्ण द्वितीय तथा खुशी प्रजापत तृतीय स्थान पर रही।
निर्णायक की भूमिका डॉ. अलीम बैग, प्रदीप पारीक, सुनिता यादव, कल्पना बिष्ट, रजनी लोखानी व अकबर खान ने निभाई। इन सबमे झालावाड के एक 10 वर्षीय बालक अमय शर्मा ने साफ़ा बंधने में सबसे कम 2 मिनिट में साफा बांध कर वाहवाही लूटी वहां उपस्थित लोगों और विदेशी पर्यटकों ने उसे बधाई भी दी ।
Comments
Post a Comment