भाटिया एंड कंपनी द्वारा सड़क सुरक्षा एवम तिरंगा वाहन रैली
भाटिया एंड कंपनी द्वारा आज तिरंगा कार रैली एवम यातायात सुरक्षा वाहन रैली का आयोजन किया गया। जोकि मारुति सुजुकी एरेना शोरूम झालावाड़ से आरंभ होकर झालावाड़ एवम झालरापाटन के प्रमुख मार्गो से होते हुए वापस झालावाड़ शोरूम पर समाप्त हुई। इसमें अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेश मालव जी , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल जी,जिला परिवहन अधिकारी अक्षय विश्नोई जी रहे जिनका स्वागत डीजीएम भाटिया एंड कंपनी रामबाबू शर्मा जी के द्वारा साफा एवम दुपट्टा पहना कर किया गया। इसके पश्चात फीता कटकर रैली का शुभारंभ किया गया। जिसमें भाटिया एंड कंपनी टीम लीडर्स बृजराज सिंह पंवार , विजय शर्मा, कुलदीप शर्मा, पवन गौड़, दीपक शर्मा एवम समस्त कर्मचारियों के मारुति सुजुकी के समस्त वाहनों के साथ गणतंत्र दिवस से पूर्व तिरंगा फहराते हुए तिरंगा वाहन रैली निकाली गई, रैली के दौरान झालावाड़ वासियों में देश भक्ति गीत के साथ उत्साह दिखा।
Comments
Post a Comment