बिना मानव सेवा प्रभु सेवा संभव नहीं.... युवा वैष्णवाचार्य

प्रमुख समाज सेवी स्व. योगेन्द्र शंकर जी शर्मा की द्वितीय पुण्य तिथि एवं विद्या देवी की पुण्य स्मृति में विद्या देवी योगेन्द्र शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट एवं श्री सद्गुरु सेवा संस्थान के तत्वाधान में स्थानीय महीजीत विला में विशाल चिकित्सा परामर्श शिविर एवं सेवा सम्मान समारोह आयोजित किया गया . शुभारंभ वैष्णवाचार्य श्री शरणम कुमार जी एवं जिला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़, आईएएस शुभम्, सेवाधाम आश्रम (उज्जैन) के संस्थापक श्री सुधीर भाई गोयल ,पूर्व विधायक अनिल जैन ,संदीप गुप्ता, उदयभान द्वारा परम पूज्य श्री रणछोड़ दास जी महाराज की पूजा अर्चना एवं स्व. बाबूजी योगेंद्र शंकर शर्मा एवं माता श्री मति विद्या देवी शर्मा के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्वलन कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर सद्गुरु प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का आरंभ किया गया. उपस्थित जनसमूह द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई. मंचस्थ अतिथियों का परिवारजन राज्यपाल, ओम शंकर ,राजेन्द्र शंकर ,मनोज आदि ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया. स्वागत उद्बोधन एवं कार्यक्रम की रूपरेखा ट्रस्ट के अध्यक्ष राज्यपाल शर्मा द्वारा बताई गई। इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आपकी संस्था सेवा कार्य करने के साथ-साथ सेवा करने वाली संस्थाओं का भी सम्मान कर रही है यह बड़ी बात है। मानव सेवा के इस प्रकार के कार्य होते रहना चाहिए। इससे अन्य लोगों भी समाज सेवा के लिए प्रेरित होते हैं. गोस्वामी जी श्री शरण कुमार जी ने कहा "बिना मानव सेवा, प्रभु सेवा संभव नहीं"और यदि धर्म के साथ सत्कर्म जुड़ जाता है तो बड़ा परोपकार होता है .किसी के सुख का कारण बनना ही बड़ा पुण्य है. यह संस्था मानव सेवा के पुनीत कार्य में लगी हुई है इस हेतु सभी परिजन धन्य है। पूर्व विधायक अनिल जैन ने कहा कि बाबूजी सेवा की मूर्ति थे आमजन की सेवा में सदैव तत्पर रहते थे, लगातार 30 वर्षों तक झालावाड़ स्थित जैन औषधालय में निशुल्क सेवाएं दी। प्रधान आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ शिव शंकर सोनी ने योगेंद्र शंकर जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्हें आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां का अनोखा ज्ञान था उनसे मेने स्वयं ने ज्ञान प्राप्त किया। उदयभान सिंह ने योगेंद्र शंकर शर्मा एवं संस्था की सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। । श्री योगेंद्र शर्मा सेवा सम्मान संस्था द्वारा समाज के लिए उत्कर्ष कार्य करने के लिए सेवाधाम आश्रम (उज्जैन) के संस्थापक श्री सुधीर भाई गोयल को "योगेंद्र शर्मा सेवा सम्मान 2024 "से सम्मानित किया गया . इनके उज्जैन सेवा धाम आश्रम में 800 के लगभग मानसिक रोगी ,दिव्यांग जन एवं विभिन्न संक्रमित रोगों से ग्रसित व्यक्ति निरंतर निवास करते हैं जहां उनकी सभी प्रकार से देखभाल की जाती है की जाती है. इस अवसर पर अपने उद्बोधन में श्री सुधीर भाई ने कहा कि समाज से पूरी तरह से उपेक्षित ऐसे लोगों का उपचार एवं देखभाल करना बड़ा चुनौती पूर्ण कार्य है. किंतु गुरुदेव रणछोड़ दास जी महाराज के आशीर्वाद से एवं प्रेरणा से ही यह सब कुछ संभव हो पा रहा है . उन्होंने क्षेत्र के लोगों से आश्रम का अवलोकन करने को कहा तथा ऐसे लोगों की सेवा करने के लिए समाज के लोग सहयोगी बने. विद्या देवी सेवा सम्मान. श्री सद्गुरु महिला सेवा समिति आनंदपुर मध्य प्रदेश की अध्यक्षा सुश्री इला बहन जोबनपुत्रा को "विद्या देवी सेवा सम्मान 2024" से अलंकृत किया। इला बहन जोबनपुत्रा आनंदपुर में महिलाओं को स्वावलंबलंबी बनाने के लिए समिति के माध्यम से विभिन्न प्रकल्प चलाती हैं. इससे स्थानीय महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार हुआ है. विशाल चिकित्सा शिविर संस्था अध्यक्ष राज्यपाल शर्मा एवं सचिव मनोज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चिकित्सा शिविर मे श्री सद्गुरु सेवा संघ ट्रस्ट आनंदपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञों द्वारा नेत्र रोगियों की जांच की . 260 रोगियों का पंजीयन कर 67 रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु आनंदपुर भेजा गया । दत रोग के 9 रोगियों का उपचार किया गया एवं श्वसन रोग के 12 मरीजो को परामर्श दिया गया । सुधा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के चिकित्सको द्वारा न्यूरोलॉजी ,मनोरोग, कैंसर, चर्म रोग के 65 रोगियों की जांच कर उचित परामर्श एवं दवाइयां दी गई। वही आयुर्वेद चिकित्सा शिव शंकर सोनी द्वारा 55 रोगीयो को परामर्श एवं दवाइयां दी . होम्योपैथी डॉ वंदना शर्मा ने 27 लोगों को औषधीया प्रदान की।
हाडोती क्षेत्र की नेत्र शिविरों में में सहयोग कर रही संस्थाओं का सम्मान.. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था के माध्यम से 2004 से हाडोती क्षेत्र में अभी तक 2765 शिविरो के माध्यम से दो लाख के लगभग लोगों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन कराया जा चुके हैं।इस अवसर हाडोती क्षेत्र की समाज सेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाली 80 संस्थाओं को संस्था द्वारा सम्मानित कर प्रशंसी पत्र भी दिये गये. कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में कई सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे.

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी