स्वच्छता रेंक में झालावाड नगरपरिषद
नगर परिषद झालावाड़ की स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 की टीम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के दिशानिर्देशानुसार स्वच्छ वार्ड रैंकिंग का सर्वे करवाया गया था।जिसमें वार्डों की स्वच्छता के स्तर के आधार पर मार्किंग की गयी यथा -गीले और सूखे कचरे का अलग-अलग निष्पादन, कचरे पात्रों की उपलब्धता, टॉयलेट का रेड स्पाॅट से मुक्त होना, वार्ड का वर्नेवल गार्बेज पाॅईन्ट से रहित होना, पीने के स्वच्छ व निर्मल जल की उपलब्धता तथा क्षैत्रीय स्वच्छता, स्वच्छता संबंधी दिशा-निर्देश लिखे होने आदि महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे। नगर परिषद के अधीन कुल 45 वार्ड है, सभी वार्ड का सर्वे करवाकर श्रेष्ठ 3 वार्ड न. 28, 8, 4 को प्रथम, द्वितीय, तृतीय घोषित कर स्वच्छ भारत मिशन में योगदान देने वाले स्वच्छता चैंपियन को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
Comments
Post a Comment