गुर्जर समाज का मृत्यु भोज पर विचार विमर्श
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में रायपुर क्षेत्र के मुडला जागीर गांव में मृत्यु भोज नहीं करने के संबंध में गहन विचार विमर्श हुआ जो सकारात्मक रहा । जिला प्रवक्ता पूरी लाल गुर्जर द्वारा जानकारी देकर बताया गया कि ग्राम मूंडला जागीर में पटेल बालचंद की धर्मपत्नी एवं सुजान सिंह व भगवान सिंह की माताजी देवबाई का आकस्मिक निधन हो जाने पर उनकी आत्मा शांति हेतु आगामी दिनों में कार्यक्रम आयोजित होना है जिस पर संभागीय संयोजक सूरत राम गुर्जर एवं जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में अन्य पदाधिकारियों सहित समाज के वरिष्ठ लोगों ने वहां पहुंचकर मृत्यु भोज नहीं कर सिर्फ संक्षिप्त प्रोग्राम आयोजित करने के बारे में चर्चा की। इसमें शोक संतृप्त परिवार द्वारा समाज सुधार के क्रम में संक्षिप्त प्रोग्राम आयोजित करने की बात कही। जिसकी सभी के द्वारा सरहाना की गई। बैठक के दौरान आगे भी रायपुर क्षेत्र में गुर्जर बाहुल्य गांव के लोगों को एक जगह इकट्ठा कर मृत्यु भोज नहीं करने के संबंध में ठोस निर्णय लिए जाएंगे। इस संबंध में अति शीघ्र तारीख तय की जाकर सूचना प्रसारित के जावेगी।
बैठक में जिला महामंत्री बाल ठाकरे, जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह गुर्जर, तहसील अध्यक्ष रामदयाल गुर्जर, तहसील महामंत्री दुर्गा शंकर गुर्जर एवं नरसिंह लाल गुर्जर पीटीआई ने मौजूद रहकर विचार विमर्श किया तथा समाज के कई लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment