विश्व विरासत दिवस पर इंटेक की और से हेरिटेज वॉक

विश्व विरासत दिवस के अवसर पर इंटेक द्वारा संकल्प सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों का गढ़ परिसर एवं म्यूज़ियम का भ्रमण करवाया गया। इंटेक के संरक्षक डॉ मधुसूदन आचार्य ने सैनिक स्कूल के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व की 1199 विश्व विरासतों में सम्मिलित एक हमारा गागरोन का क़िला भी है यह हमारे लिए गौरव की बात है। विश्व विरासत दिवस 1983 से इंटरनेशनल कमेटी ऑन मोनुमेंट एंड साइट्स द्वारा 18 अप्रैल को प्रति वर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष का ध्येय वाक्य खोजो एवं अनुभव करो रखा गया है। इंटेक के संयोजक राज्यपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को बताया कि गढ़ का म्यूज़ियम 109 वर्ष पुराना है जिसका महत्व गढ़ परिसर में स्थांतरित होने के बाद और बढ़ गया है। राज्यपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को स्थानीय म्यूजियम में संगृहित पुरा महत्व की वस्तुओं की जानकारी भी दी। विद्यार्थियों ने यहाँ की मूर्तिकला और स्थापत्य कला को देखते हुए कलात्मकता के प्रति आश्चर्य व्यक्त किया। शीश महल को देख कर विद्यार्थी अभिभूत हो गए और इसकी कलात्मकता की तारीफ़ स्वतः ही करने लगे। शस्त्रागार व प्राचीन राजसी वेशभूषा विद्यार्थियों के लिए आकर्षण का केंद्र रही। अंत में झालावाड़ की विरासत को सहेजने और संवारने को संकल्पित मनोज शर्मा ने कहा कि झालावाड़ के प्रत्येक युवा को यह म्यूज़ियम अवश्य देखना चाहिए जिससे हम अपनी विरासत पर गर्व महसूस कर इसको सहेजने का संकल्प ले सके।इस अवसर पर उदयभान सिंह ने मूर्तिशिल्प की बारीकियों से विद्यार्थियों को रूबरू करवाया। इस हेरिटेज वॉक में संकल्प सैनिक स्कूल के माध्यम से 3 राज्यों और 10 ज़िलो के 60 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी