बोहरा समाज ने बकरीद मनाई नमाज़ के बाद बधाइयो का दौर
शिया दाऊदी बोहरा समाज ने ईद-उल-अदहा का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया
झालरापाटन। शिया दाऊदी बोहरा समाज ने ईद-उल-अदहा का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया इसमें शहर के आमिल शेख खुजेमा भाई जमाली की सदारत में ईद की नमाज सैफी मस्जिद में अदा की गयी साथ देश के लिए अमल शान्ति एवं सद्भाव की कामना की। इसमें शहर के शिया दाऊदी बोहरा समाज के अंजुमन नजमी जमात के वालीमुल्ला शेख कादर भाई,यूसूफ भाई अकलेरा वाले,मुर्तुजा बैतुल वाले,जुझर भाई सारोलॉ वाले,शब्बीर भाई बन्दुक वाले,अजीज शाकिर ने सभी समाज जनों तथा नगरवासियों को ईद की बधाई दी। इस कार्यक्रम की जानकारी अंजुमन नजमी जमात के प्रवक्ता जुझर भाई पार्षद ने दी। ।
Comments
Post a Comment