इंटेक के झालावाड संयोजक राजपाल शर्मा जी को जिला स्तर पर सम्मान

देश के 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित ज़िले स्तरीय समारोह में आज झालावाड के मंगलपुरा निवासी राजपाल जी शर्मा को झालावाड इंटक के तहत किये गए उल्लेखनीय कार्य करने के लिए विजयाराजे खेल संकुल में ज़िला कलेक्टर अजय सिंह राठौड़ ने प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । गोर तलब है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व प्रबंधक पद से सेवानिवृत्त हुए शर्मा जी एक समाज सेवी के रूप में कार्य कर रहे है और सद्गुगुरु सेवासंस्थान के तहत नेत्र रोगियों के लिए शिविर आयोजित कर आनन्दपुर मध्यप्रदेश में नेत्र शिविर में निशुल्क ऑपरेशन भी करवाते है साथ ईटेक संस्था जो कि पुरानी पुरातत्विक महत्व की विरासत को संजोने और उनके संरक्षण के लिए कार्य करती है के जिला संयोजक भी है और समय समय पर इस क्षेत्र में अपनी निरन्तर सेवाएं देते रहते है ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी