Posts

राजेश शर्मा को डॉक्टरेट की उपाधि

Image
राजेश शर्मा को इंटरनेशनल इंटर्नशिप यूनिवर्सिटी , ने पहले दीक्षांत समारोह के मौके पर डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है.दीक्षांत समोराह जयपुर के पांच सितारा होटल क्लार्क आमेर में कल शाम सम्पन्न हुआ । इस दौरान मणिपाल यूनिवर्सिटी deen, प्राची गौर , मंलं ग्रुप चैयरमेन, IIU फाउंडर निदेशक पीयूष पंडित और विभिन्न प्रान्त से आये गणमान्य अतिथि उपस्थित थे । डॉ राजेश शर्मा के शोध का विषय रिकेट्स (सुखा रोग) कारण और निवारण था। डॉ राजेश शर्मा का सम्मान सम्पूर्ण झालरापाटन के के लिए एक गौरव का क्षण हैं।राजेश शर्मा झालरापाटन नगरपालिका के पूर्व में अध्यक्ष भी रह चुके है और ज़िले चिकित्सा के क्षेत्र में काफी अलग पहचान रखते है वर्तमान में वे भाजपा के ज़िला महामंत्री पद पर कार्यरत है राजेश शर्मा सूखा रोग जिसे आम।बोलचाल में खागी कहा जाता है के इलाज के लिए दूर दूर तक जाने जाते है ।

श्रीवल्लभ पित्ती धागा मिल स्थापना दिवस पर तृतीय रक्तदान शिविर में 135 लोगो ने रक्तदान किया

Image

झालावाड के पास मंडावर में सड़क हादसा पांच की म्रत्यु

Image
झालावाड़ झालावाड़ जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में आज एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बजरी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा और अंदर सो रहे दम्पत्ति और 3 तीन बच्चों सहित 5 लोगो की कुचलने से मौत हो गई। मंडावर थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंडावर तीनधार मार्ग पर घोड़ाखाल के समीप आज तड़के एक बेकाबू डंपर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसा। हादसे में झोपड़ी में सो रहे पति पत्नी मुकेश और सीताबाई तथा उनके तीन बच्चे पवन, कमलेश और निर्मला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य बच्चे किसी तरह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद डंपर चालक महावीर भील डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने बताया कि घाटोली क्षेत्र निवासी मुकेश अपनी पत्नी सीताबाई और बच्चों के साथ बड़बेली क्षेत्र में कृषि मजदूरी करता था, जो सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहा था। देर रात बेकाबू डंपर ने झोपड़ी में सो रहे मुकेश उसकी पत्नी और ...

झालावाड की उड़न परी पूजा का श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप द्वारा सम्मान

Image
झालावाड ज़िले की एक बालिका जिसने हाल ही में पटियाला पंजाब में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय सीनियर एथेलेटिक्स प्रतियोगीता में 10 हज़ार मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है का आज झालावाड की औद्योगिक इकाई श्रीवल्लभ पित्ती के प्रबंधक द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें उनके प्रशिक्षण में किसी भी प्रकार की सहायता का आश्वासन दिया । आज शाम श्री वल्लभ पित्ती ग्रुप परिसर धानोदि में आयोजित के कार्यक्रम में झालावाड की उड़न परी पूजा तेजी का सम्मान किया गया ,पित्ती ग्रुप के सीईओ राजपाल सिह और संमस्त अधिकारी वर्ग कर्मचारी और कामगारों ने करतल ध्वनि से पूजा तेजी का सम्मान किया ,इस अवसर पर राजपाल सिंह ने पूजा तेजी का अभिनन्दन करते हुए आश्वासन दिलाया कि जब भी उन्हें कही भी प्रशिक्षण और प्रतियोगिता में जाना हो तो तुरंत अंगे सूचित करें उसके सारी व्यवस्था कम्पनी वहन करेगी ,पित्ती ग्रुप के निदेशक श्री विनोद जी पित्ती ने विशेष तौर पर इस कार्य के लिए निर्देश दिया है। कम्पनी द्वारा विजेता पूजा को स्मृति चिन्ह शाल और पुष्प गुच्छ के साथ आर्थिक सहायता पैकेज भी दिया गया । अपने स्वागत से अभिभूत पूजा ने ...

ब्राह्मण समाज द्वारा विश्व कीर्तिमान स्थापित करने वाले ब्राह्मण परिवार का सम्मान

Image
अखिल भारतवर्षीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ जिला झालावाड व परशुराम सेना जिला झालावाड के तत्वाधान में स्वर्ण पदक विजेता पूजा तेजी व इंडिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में आने वाले ब्राह्मण परिवार गिंदोर झालरापाटन निवासी पवन जी शर्मा का बास्केटबॉल ड्रिब्लिंग,वंदना जी शर्मास्टेप डाउन में,नक्षत्र शर्मा 6210 मेमोरी डिजिट व फुटबॉल घुमाने का रिकॉर्ड बनाने पर माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर भव्य स्वागत व सम्मान किया गया साथ ही सराहनीय कार्य के लिए शुभकांमनाये प्रेषित की व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये प्रदान की,इस अवसर पर गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र शर्मा ,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पिंटू गौतम विधिक सलाहकार नीलकमल त्रिवेदी जिलाध्यक्ष गुर्जर गाइड ब्राह्मण युवक संघ व परशुराम सेना जिला प्रभारी वैभव जोशी,जिला महामंत्री दीपक गौतम विककी तिवारी ,दिनेश गौतम,कोमल शर्मा कपिल शर्मा,चंद्रशेखर शर्मा,जिला कोषाध्यक्ष लक्ष्य शर्मा जिला सह कोषाध्यक्ष कपिल आचार्य,दुष्यंत गौतम,जिला सचिव जय गौतम,सुरेश गौतम,परमानन्द शर्मा,परशुराम सेना जिला उपाद्यक्ष भूपेंद्र शर्मा,रघुनन्दन शर्मा,सर्वेश ...

रोटरी क्लब द्वारा राजू पारीक का सम्मान

Image
आज दिनांक 4/7/2021 रविवार को रोटरी क्लब ब्रजनगर द्वारा झालरापाटन में गोमती सागर के किनारे बने वाकिंग ट्रेक पर विशाल व्रक्षारोपण का अभिभूत कार्यक्रम रखा गया। वर्ष 21-22 के क्लब अध्यक्ष पुखराज जैन व सचिव मोहनीश माहेश्वरी ने आज एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झालरापाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमाती वर्षा जैन द्वारा कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन धीरज सिंह झाला , रोटेरियन मोहन जी भंडारी, क्लब के मानद सदस्य रोटेरियन अनिल जैन व रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के चेयरमेन रोटेरियन संजय अग्रवाल के साथ पोधा लगाकर की। क्लब सदस्यों द्वारा आज 51 पोधे लगायें गये जिसमें बोटल पाम, गुलमोहर, पीपल, करंज, शीशम, सागवान आदि प्रजाति के पोधे लगाये गये। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन ने अपने उधभोदन में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों को सराहा ओर धन्यवाद दिया। मानद सदस्य अनिल जैन द्वारा नगर पालिका द्वारा वाकिंग ट्रेक पर लगाये गए पोधो की देखभाल करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों का व श्री राजेश जी पारिख का धन्यवाद दिया। एक जुलाई से रोटरी क्लब 3054 द्वारा झाल...

राजस्थान स्वायत्त शासन संस्था द्वारा कोरोणा योद्धाओं का सम्मान

Image
राजस्थान स्वायत शासन संस्थान ने आज झालरा पाटन के एक निजी होटल में कोरोणा काल के दौरान इस वैश्विक महामारी के दौराम लोगो की विभिन्न माध्यमो से सेवा और कोरोणा मरीजो की सहायता करने वाले कोरोणा योद्धाओं का माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । संस्था के उपाध्यक्ष मुबारिक मंसूरी ने बताया कि देश और विश्व मे पिछले डेढ़ दो साल से विकराल रूप धारण कर रही कोरोणा महामारी ने सभी वर्गों को परेशान किया है और हज़ारो लोग इसका शिकार हुए और लाखो लोग इससे प्रभावित हुए ,लेकिन इस भीषण महामारी के बीच भी हमारे समाज के कुछ वर्गों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की निस्वार्थ रूप से सेवा की और हज़ारो लोगो को पुनर्जीवन दिया ,ऐसे लोगो का सम्मान किया जाना जरूरी है ,आज हमारी संस्थाा इन कोरोणा योद्धाओं का सम्मान करती है । जेके परिणय प्लाज़ा झालरा पाटन में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सकों नर्सिंगकर्मियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ स्वच्छता कर्मी और मीडियाकर्मियों का माल्यार्पण कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष,कैलाश मीना ,पूर्व विधायक मोहनलाल जी राठौर ,कॉंग्रेस नेता सुरे...