राजस्थान स्वायत्त शासन संस्था द्वारा कोरोणा योद्धाओं का सम्मान
राजस्थान स्वायत शासन संस्थान ने आज झालरा पाटन के एक निजी होटल में कोरोणा काल के दौरान इस वैश्विक महामारी के दौराम लोगो की विभिन्न माध्यमो से सेवा और कोरोणा मरीजो की सहायता करने वाले कोरोणा योद्धाओं का माल्यार्पण और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया । संस्था के उपाध्यक्ष मुबारिक मंसूरी ने बताया कि देश और विश्व मे पिछले डेढ़ दो साल से विकराल रूप धारण कर रही कोरोणा महामारी ने सभी वर्गों को परेशान किया है और हज़ारो लोग इसका शिकार हुए और लाखो लोग इससे प्रभावित हुए ,लेकिन इस भीषण महामारी के बीच भी हमारे समाज के कुछ वर्गों ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगो की निस्वार्थ रूप से सेवा की और हज़ारो लोगो को पुनर्जीवन दिया ,ऐसे लोगो का सम्मान किया जाना जरूरी है ,आज हमारी संस्थाा इन कोरोणा योद्धाओं का सम्मान करती है । जेके परिणय प्लाज़ा झालरा पाटन में आयोजित इस कार्यक्रम में चिकित्सकों नर्सिंगकर्मियों आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ स्वच्छता कर्मी और मीडियाकर्मियों का माल्यार्पण कर और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में कॉंग्रेस जिलाध्यक्ष,कैलाश मीना ,पूर्व विधायक मोहनलाल जी राठौर ,कॉंग्रेस नेता सुरेश गुर्जर, फरीद चौधरी , नरेश जैन ,ब्रज मोहन वर्मा ,अनिल पोरवाल ने भी संबोधित किया इस अवसर पर इनके साथ विभिन्न जन प्रतिनिधि और ज़िला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी साज़िद। खान सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment