रोटरी क्लब द्वारा राजू पारीक का सम्मान

आज दिनांक 4/7/2021 रविवार को रोटरी क्लब ब्रजनगर द्वारा झालरापाटन में गोमती सागर के किनारे बने वाकिंग ट्रेक पर विशाल व्रक्षारोपण का अभिभूत कार्यक्रम रखा गया। वर्ष 21-22 के क्लब अध्यक्ष पुखराज जैन व सचिव मोहनीश माहेश्वरी ने आज एक अनूठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कार्यक्रम की मुख्य अतिथि झालरापाटन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमाती वर्षा जैन द्वारा कार्यक्रम के संयोजक रोटेरियन धीरज सिंह झाला , रोटेरियन मोहन जी भंडारी, क्लब के मानद सदस्य रोटेरियन अनिल जैन व रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3054 के चेयरमेन रोटेरियन संजय अग्रवाल के साथ पोधा लगाकर की। क्लब सदस्यों द्वारा आज 51 पोधे लगायें गये जिसमें बोटल पाम, गुलमोहर, पीपल, करंज, शीशम, सागवान आदि प्रजाति के पोधे लगाये गये। नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा जैन ने अपने उधभोदन में रोटरी क्लब द्वारा किए जा रहे समाज सेवा के कार्यों को सराहा ओर धन्यवाद दिया। मानद सदस्य अनिल जैन द्वारा नगर पालिका द्वारा वाकिंग ट्रेक पर लगाये गए पोधो की देखभाल करने के लिए नगर पालिका के कर्मचारियों का व श्री राजेश जी पारिख का धन्यवाद दिया। एक जुलाई से रोटरी क्लब 3054 द्वारा झालावाड़ क्लब के सदस्य रोटेरियन संजय अग्रवाल को डिस्ट्रिक्ट चेयरमेन बनाये जाने पर क्लब के सभी सदस्यों द्वारा अभूतपूर्व स्वागत किया गया। पोधारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब की युवा शाखा रोटरेक्ट क्लब का भी पूर्ण सहयोग व समर्पण रहा। रोटरेक्ट क्लब के अध्यक्ष नमन व सचिव युगल द्वारा एक म्यूज़िकल कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें लाइव प्रोग्राम दिया गया। इस एतिहासिक कार्यक्रम में क्लब सदस्यों के साथ ही महिलाओं की भी भरपूर भागीदारी रही महिलाओं द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया। इस अभूतपूर्व कार्यक्रम में क्लब सदस्ययो में रो. पारस जी, रो. आलोक जी, रो. मनीष, रो. प्रदीप, रो. विकास,रो. कोशल, रो.महेश,रो. अनिल,रो.सुनील,रो.लवी,रो.मयंक, रो.तेज कुमार,रो.रजत,रो. सुशांत, रो. सोरभ, रो. सोरभ जैन, डॉक्टर सिद्धार्थ रो. राहुल, रो. रूपेश आदि सदस्य उपस्थित रहे रोटरी क्लब द्वारा श्री निखिल मालपानी व आकाश शारदा को नया सदस्य बनाया गया जिनका सभी सदस्यों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। रोटेरेक्ट क्लब के सदस्य में नमन, युगल, राघव, मोंटी, यशराज , जयेश, हमज़ा, रोनक , अमर, पलाश आदि सदस्यों ने पोधारोपण कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग प्रदान किया

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी