झालावाड के पास मंडावर में सड़क हादसा पांच की म्रत्यु

झालावाड़
झालावाड़ जिले के मंडावर थाना क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में आज एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना उस समय हुई जब बजरी से भरा डंपर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बनी एक झोपड़ी में जा घुसा और अंदर सो रहे दम्पत्ति और 3 तीन बच्चों सहित 5 लोगो की कुचलने से मौत हो गई। मंडावर थाना पुलिस ने बताया कि थाना क्षेत्र के मंडावर तीनधार मार्ग पर घोड़ाखाल के समीप आज तड़के एक बेकाबू डंपर सड़क किनारे बनी झोपड़ी में जा घुसा। हादसे में झोपड़ी में सो रहे पति पत्नी मुकेश और सीताबाई तथा उनके तीन बच्चे पवन, कमलेश और निर्मला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दो अन्य बच्चे किसी तरह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद डंपर चालक महावीर भील डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया। उधर घटना की सूचना मिलते ही मंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस ने बताया कि घाटोली क्षेत्र निवासी मुकेश अपनी पत्नी सीताबाई और बच्चों के साथ बड़बेली क्षेत्र में कृषि मजदूरी करता था, जो सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहा था। देर रात बेकाबू डंपर ने झोपड़ी में सो रहे मुकेश उसकी पत्नी और 3 बच्चों को कुचल दिया और परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस आरोपी डंपर चालक की तलाश में जुटी है।

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी