Posts

Showing posts from October, 2020

झालरा पाटन के प्रसिद्ध सूर्यमन्दिर पर विजयादशमी के अवसर पर ध्वज पताका चढ़ाई गई

Image
  झालावाड के झालरा पाटन के प्रसिद्ध प्राचीन सूर्य मंदिर के 97 फ़ीट ऊंचे शिखर पर स्थित ध्वजदंड पर रियासतकाल से ही विजयादशमी पर्व पर विजय धार्मिक पताका फहराने की परंपरा आज भी कायम है 97 फ़ीट ऊंचे शिखर पर 20 फ़ीट ऊंची ध्वज दण्ड पर विजयी पताका फहराई जाती है जो आज भी फहराई गई ,इसमे विशेष बात है कि ये ध्वज पताका बिना किसी सहारे के मंदिर भवन पर चढ़ कर चढ़ाई जाती है । आज सुबह 10 बजे पूर्ण धार्मिक पूजन के बाद यह ध्वज पताका चढ़ाई गई ।