झालरा पाटन के प्रसिद्ध सूर्यमन्दिर पर विजयादशमी के अवसर पर ध्वज पताका चढ़ाई गई
झालावाड के झालरा पाटन के प्रसिद्ध प्राचीन सूर्य मंदिर के 97 फ़ीट ऊंचे शिखर पर स्थित ध्वजदंड पर रियासतकाल से ही विजयादशमी पर्व पर विजय धार्मिक पताका फहराने की परंपरा आज भी कायम है 97 फ़ीट ऊंचे शिखर पर 20 फ़ीट ऊंची ध्वज दण्ड पर विजयी पताका फहराई जाती है जो आज भी फहराई गई ,इसमे विशेष बात है कि ये ध्वज पताका बिना किसी सहारे के मंदिर भवन पर चढ़ कर चढ़ाई जाती है । आज सुबह 10 बजे पूर्ण धार्मिक पूजन के बाद यह ध्वज पताका चढ़ाई गई ।