Posts

Showing posts from September, 2021

श्री कांतिचन्द्र शर्मा ने प्रधानाचार्य के पद संभाला

Image
श्री कांति चन्द्र शर्मा ने झालावाड ज़िले के सिरपोई में आज प्रधानचार्य के पद पर पदभार ग्रहण किया ,श्री शर्मा इसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी ज़िला सवाई माधोपुर में कार्यरत रहे हैं। सादगी और ईमानदारी के लिए जाने जाने वाले शर्मा जी की सिरपोई में नियुक्ति से स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों में हर्ष है ।श्री शर्मा सिरपोई में पदोन्नति प्राप्त कर आये है।

क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा का जागरूकता कार्यक्रम

Image
झालावाड 9 सितम्बर ,क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो कोटा की और से आज झालावाड ज़िले के ग्रामीण क्षेत्र गाँव जरेल चौकी ,चाँदीया खेड़ी, 'की कंजर बस्ती में वैश्विक महामारी कोरोणा के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने और कोविड-19 टीकाकरण का महत्व समझा कर उन्हें टीकाकरण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से कोरोणा गाइड लाइन की पालना के साथ ग्रामीणों को समझाइश की गई और उन्हें मास्क पहनने दो गज दूरी रखने के प्रति जागरूक किया क्षेत्रीय प्रचार सहायक प्रेम सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित बालक बालिकाओं और महिला पुरुषों को मास्क भी वितरित किये गए ,लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा ज़िले में चल रहै राष्ट्रीय पोषण माह के तहत ग्रामीणो को सही पोषण का महत्व बताया गया ,और गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की रस्म भी वही अदा करवाई गई और पोषण और प्रोटीन पर आधारित प्रितियोगिता भी रखी गई । लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में पोधा रोपन का महत्व बताते हुई वृक्षारोपण भी किया गया जिसमें ग्रामीण लोगो ने भी उत्साह से भाग लिया ।लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा कोरोना गाइड लाइनकी पालना करते हुए छोटे छोटे समूह बनाकर...