श्री कांतिचन्द्र शर्मा ने प्रधानाचार्य के पद संभाला
श्री कांति चन्द्र शर्मा ने झालावाड ज़िले के सिरपोई में आज प्रधानचार्य के
पद पर
पदभार ग्रहण किया ,श्री शर्मा इसे पहले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गंगापुर सिटी
ज़िला सवाई माधोपुर में कार्यरत रहे हैं। सादगी और ईमानदारी के लिए जाने जाने वाले
शर्मा जी की सिरपोई में नियुक्ति से स्कूल के स्टाफ और विद्यार्थियों में हर्ष है
।श्री शर्मा सिरपोई में पदोन्नति प्राप्त कर आये है।
Congratulations sirji
ReplyDelete