*सिग्मा ने खेल प्रतियोगिताओं में भी रचा इतिहास*

झालरापाटन 18 सितम्बर सिग्मा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रोशन किया। विशाल और सारांश अग्रवाल 14 वर्ष आयु वर्ग में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस के लिए चयनित हुए हैं। विशाल ने सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल प्रशासन और अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। विराट कारपेंटर क्रिकेट में अ*सिग्मा ने खेल प्रतियोगिताओं में भी रचा इतिहास*पनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चयनित हुए हैं। कराटे में गौरव पाटीदार ने सिल्वर मेडल तथा कनिष्क शर्मा , नैतिक राठौर और रियांश गोयल ने ब्रोंज़ मेडल जीता। स्कूल निदेशक डॉ रवींद्र शर्मा ने इन सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। संयुक्त निदेशक अंकुर शर्मा ने कहा कि सिग्मा के छात्रों की यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे स्कूल के लिए गर्व का विषय है।