Posts

Showing posts from September, 2025

*सिग्मा ने खेल प्रतियोगिताओं में भी रचा इतिहास*

Image
झालरापाटन 18 सितम्बर सिग्मा स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्रों ने राज्यस्तरीय टेबिल टेनिस प्रतियोगिताओं में स्कूल का नाम रोशन किया। विशाल और सारांश अग्रवाल 14 वर्ष आयु वर्ग में राज्य स्तरीय टेबल टेनिस के लिए चयनित हुए हैं। विशाल ने सिल्वर मेडल जीतकर स्कूल प्रशासन और अपने परिवार को गौरवान्वित किया है। विराट कारपेंटर क्रिकेट में अ*सिग्मा ने खेल प्रतियोगिताओं में भी रचा इतिहास*पनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर चयनित हुए हैं। कराटे में गौरव पाटीदार ने सिल्वर मेडल तथा कनिष्क शर्मा , नैतिक राठौर और रियांश गोयल ने ब्रोंज़ मेडल जीता। स्कूल निदेशक डॉ रवींद्र शर्मा ने इन सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। संयुक्त निदेशक अंकुर शर्मा ने कहा कि सिग्मा के छात्रों की यह सफलता न केवल उनके लिए बल्कि पूरे स्कूल के लिए गर्व का विषय है।

*चौहान बने राशन डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष* *जिले के 5 राशन डीलर्स का प्रदेश कार्यकारिणी मे चयन*

Image
झालावाड़ 12 सितम्बर ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष डिम्पल कुमार शर्मा ने गुरुवार को जयपुर मे घोषित की प्रदेश कार्यकारिणी मे झालरापाटन झालावाड़ निवासी राशन डीलर भंवर सिंह चौहान को प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है साथ ही जिले के 5 अन्य राशन डीलर बाबूलाल नागर (खानपुर), सुशील कुमार अग्रवाल (म. थाना), किशोरी लाल (भ.मंडी), जीतेन्द्र कुमार पंवार (डग), राजेश सोनी (सुनेल), को भी प्रदेश कार्यकारिणी मे अहम जिम्मेदारी दी गईं है प्रदेश अध्यक्ष डिम्पल कुमार शर्मा ने चौहान के मनोनयन बाबत राज्य के मुख्यमंत्री कार्यालय व खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव खाद्य आयुक्त,व जिला कलेक्टर, को नियुक्ति पत्र के माध्यम से अवगत कराया है। चौहान वर्तमान में समाज सेवा के साथ साथ ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर्स फेडरेशन के जिलाध्यक्ष के रूप में भी कार्य कर रहे हैं इसके पहले वे पत्रकारिता के क्षेत्र में भी कार्य कर चुके है चौहान के इस प्रदेश उपाध्यक्ष पद के मनोनयन की सूचना के बाद उनके साथियों परिचितों व समर्थकों में बधाई व शुभकामना...