डॉ मौर्य ने वानिकी महाविद्यालय के डीन पद पर पदभार ग्रहण किया

झालावाड़ 1 दिसम्बर। कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के संघटक महाविद्यालय उद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, झालावाड़ में डाॅ. आई. बी. मौर्य ने पुनः अधिष्ठाता के रूप में आज पदभार ग्रहण किया। डाॅ. आई. बी. मौर्य पूर्व में कृषि विश्वविद्यालय, कोटा के निदेशक शिक्षा के रूप में सेवाएँ दे रहे थे। डाॅ. आई. बी. मौर्य विभागाध्यक्ष के रूप में महाविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग में कार्यरत हैं। पदभार ग्रहण करने के पश्चात् डाॅ. आई. बी. मौर्य ने कहा कि महाविद्यालय को राज्य में अग्रणी महाविद्यालय बनाने का पुनः प्रयास किया जाएगा। जिले में उद्यानिकी की नवीन तकनीकों को किसानों तक पहुंचाकर उनकी आमदनी को बढ़ाने का प्रयास रहेगा। साथ ही महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के आगामी प्रत्यायन के लिए अभी से तैयारियां करने पर बल दिया एवं शिक्षा व शोध कार्य को उच्च स्तर पर ले जाने को अपनी प्राथमिकता बताया। महाविद्यालय के सभी साथियों से एकजुट होकर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता हेतु अपनी कार्यशैली में नवाचार एवं आधुनिक तकनीकी को समावेश करने का आह्वान किया। महाविद्यालय के पूर्व अधिष्ठाता डाॅ. आशुतोष मिश्र ने आज ही कृषि विश्वविद्यालय कोटा के नवीन पद निदेशक, भूदृश्य एवं राजस्व सृजन पर पदभार ग्रहण किया। इनके साथ ही फलविज्ञान विभागाध्यक्ष डाॅ. जितेन्द्र सिंह ने कृषि विश्वविद्यालय कोटा के निदेशक पद पर पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक कर्मचारियों ने सभी को माल्यार्पण कर बधाई दी। साथ ही विद्यार्थियों एवं पाॅलीहाउस ग्रोवर्स ने माल्यार्पण एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर नवनिर्मित अधिष्ठाता का स्वागत किया। अशैक्षणिक कर्मचारियों की ओर से श्री राज कुमार जोशी ने तीनों नव नियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी