Posts

ज़िला परिवहन अधिकारी समीर जैन राज्यस्तर पर सम्मानित

Image
जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन हुए सम्मानित झालावाड़ 17 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में सराहनीय कार्य करने, सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने व विभागीय नवाचारो के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन को बुधवार को राज्य स्तर पर परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन राज्य मंत्री श्री अशोक चादना और परिवहन आयुक्त रवि जैन द्वारा हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ने सभी लोगों से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमो की पालना करने व घायल लोगों की बिना किसी डर के सहायता करने की अपील की है।

112 साल बाद लोटी ज़िले की विरासत

112 साल बाद लोटी धरोहरें झालावाड़ वासियो में खुशी की लहर झालावाड़ वासियो के लिए आज का दिन सुखद अहसास का दिन है अजमेर संग्रहालय से आने वाली प्राचीन मूर्तियों आज झालावाड़ संग्राहलय में पहुच गई ये वो 9 बेशकीमती मूर्तियां है जो 112 साल बाद झालावाड़ लौटी झालावाड़ वासियो में खुशी की लहर है झालावाड़ में आज शिव-पार्वती, योग नारायण विष्ण, तोरणद्वार मूर्ति, वराह अवतार, विष्णु तोरण, नायक नायिका, देवीय स्तंभ, जैन मूर्ति शीर्ष और सिरगल खंड की मूर्ति आज झालावाड़ पहुची इसको लेकर जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने भी पहल की थी अब यह सभी मूर्तियां झालावाड़ संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगी इसको लाने के लिए पहले पूरा खाका तैयार किया गया था 112 साल पहले 1908 में झालावाड़ से मूर्तियां अजमेर गई थी उस ई समय झालावाड़ में संग्रहालय नहीं था। तब अजमेर में ही संग्रहालय था, इसलिए यहां की मूर्तियां अजमेर भेजी थीं।अब फिर 1915 में झालावाड़ में संग्रहालय बन गया था फिर भी संग्रहालय में अजमेर से मूर्तियां झालावाड़ नही भेजी गई अब 2021 में अजमेर से मूर्तियों को झालावाड पहुची है .

झालावाड़ में 16 जनवरी से कोविड वेक्सीन की होगी शुरुआत हेल्थ वर्कर्स को लगेगी पहले

झालावाड़ 12 जनवरी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी को हैल्थ केयर वकर्स को लगने वाली वैक्सीन की तैयारियों संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि 16 जनवरी से हैल्थ केयर वकर्स को लगने वाली वैक्सीन के प्रारम्भिक चरण को सफल बनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बुधवार 13 जनवरी को झालरापाटन, बकानी, भवानीमण्डी, डग, खानपुर तथा अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थित सेशन साइट्स पर प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य ड्राय रन का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को इन 6 साइट्स के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनवाड़ा में प्रथम चरण के अन्तर्गत वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।

घांस भेरू जी की सवारी निकली

Image
  झालावाड़ जिले के विभिन्न गावो में भाई दूज के अवसर पर लोक देवता घाँस भैरू की सवारी निकाली गई।  इस दौरान  घाँस भैरू की प्रतिमा का श्रंगार कर भोग लगाया। और   घाँस भैरू की सवारी को खींचा गया। नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने घाँस भैरू को फूल माला, धूप,अगरबत्तिया का भोग लगाया। मान्यता के अनुसार प्राचीन काल से ही यह परंपरा चल रही है। इससे कस्बें ओर क्षेत्र में महामारी, ओर प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा होती है।

झालरा पाटन के प्रसिद्ध सूर्यमन्दिर पर विजयादशमी के अवसर पर ध्वज पताका चढ़ाई गई

Image
  झालावाड के झालरा पाटन के प्रसिद्ध प्राचीन सूर्य मंदिर के 97 फ़ीट ऊंचे शिखर पर स्थित ध्वजदंड पर रियासतकाल से ही विजयादशमी पर्व पर विजय धार्मिक पताका फहराने की परंपरा आज भी कायम है 97 फ़ीट ऊंचे शिखर पर 20 फ़ीट ऊंची ध्वज दण्ड पर विजयी पताका फहराई जाती है जो आज भी फहराई गई ,इसमे विशेष बात है कि ये ध्वज पताका बिना किसी सहारे के मंदिर भवन पर चढ़ कर चढ़ाई जाती है । आज सुबह 10 बजे पूर्ण धार्मिक पूजन के बाद यह ध्वज पताका चढ़ाई गई ।