112 साल बाद लोटी ज़िले की विरासत
112 साल बाद लोटी धरोहरें झालावाड़ वासियो में खुशी की लहर
झालावाड़ वासियो के लिए आज का दिन सुखद अहसास का दिन है अजमेर संग्रहालय से आने वाली प्राचीन मूर्तियों आज झालावाड़ संग्राहलय में पहुच गई
ये वो 9 बेशकीमती मूर्तियां है जो 112 साल बाद झालावाड़ लौटी झालावाड़ वासियो में खुशी की लहर है झालावाड़ में आज शिव-पार्वती, योग नारायण विष्ण, तोरणद्वार मूर्ति, वराह अवतार, विष्णु तोरण, नायक नायिका, देवीय स्तंभ, जैन मूर्ति शीर्ष और सिरगल खंड की मूर्ति आज झालावाड़ पहुची
इसको लेकर जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने भी पहल की थी
अब यह सभी मूर्तियां झालावाड़ संग्रहालय की शोभा बढ़ाएगी इसको लाने के लिए पहले पूरा खाका तैयार किया गया था
112 साल पहले 1908 में झालावाड़ से मूर्तियां अजमेर गई थी उस ई
समय झालावाड़ में संग्रहालय नहीं था। तब
अजमेर में ही संग्रहालय था, इसलिए यहां
की मूर्तियां अजमेर भेजी थीं।अब फिर 1915 में झालावाड़ में संग्रहालय बन गया था फिर भी संग्रहालय में अजमेर से मूर्तियां झालावाड़ नही भेजी गई अब 2021 में अजमेर से मूर्तियों को झालावाड पहुची है .
Comments
Post a Comment