झालावाड़ में 16 जनवरी से कोविड वेक्सीन की होगी शुरुआत हेल्थ वर्कर्स को लगेगी पहले
झालावाड़ 12 जनवरी। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए 16 जनवरी को हैल्थ केयर वकर्स को लगने वाली वैक्सीन की तैयारियों संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर हरिमोहन मीना की अध्यक्षता में मिनी सचिवालय के सभागार में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि 16 जनवरी से हैल्थ केयर वकर्स को लगने वाली वैक्सीन के प्रारम्भिक चरण को सफल बनाने के लिए उपखण्ड अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की बैठक आयोजित की जाए। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में बुधवार 13 जनवरी को झालरापाटन, बकानी, भवानीमण्डी, डग, खानपुर तथा अकलेरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर स्थित सेशन साइट्स पर प्रातः 10 से 12 बजे के मध्य ड्राय रन का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को इन 6 साइट्स के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र धनवाड़ा में प्रथम चरण के अन्तर्गत वैक्सीनेशन सत्र आयोजित किए जाएंगे।
Comments
Post a Comment