घांस भेरू जी की सवारी निकली
झालावाड़ जिले के विभिन्न गावो में भाई दूज के अवसर पर लोक देवता घाँस भैरू की सवारी निकाली गई। इस दौरान घाँस भैरू की प्रतिमा का श्रंगार कर भोग लगाया। और घाँस भैरू की सवारी को खींचा गया। नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने घाँस भैरू को फूल माला, धूप,अगरबत्तिया का भोग लगाया। मान्यता के अनुसार प्राचीन काल से ही यह परंपरा चल रही है। इससे कस्बें ओर क्षेत्र में महामारी, ओर प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा होती है।
Comments
Post a Comment