घांस भेरू जी की सवारी निकली

 



झालावाड़ जिले के विभिन्न गावो में भाई दूज के अवसर पर लोक देवता घाँस भैरू की सवारी निकाली गई।  इस दौरान  घाँस भैरू की प्रतिमा का श्रंगार कर भोग लगाया। और   घाँस भैरू की सवारी को खींचा गया। नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने घाँस भैरू को फूल माला, धूप,अगरबत्तिया का भोग लगाया। मान्यता के अनुसार प्राचीन काल से ही यह परंपरा चल रही है। इससे कस्बें ओर क्षेत्र में महामारी, ओर प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा होती है।



Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी