महिला दिवस पर इफको द्वारा किसान संगोष्ठी
जिले की के वी एस एस एवम सुनील पिडावा एरिया की ग्राम सेवा सहकारी समितियो के व्यवस्थापको एवम प्रगतिशील किसान महिलाओ के लिए जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन पी के गुप्ता संयुक्त निदेशक -उद्यान कोटा खण्ड कोटा के मुख्य अतिथितव मे के वी के झालावाड मे किया । अध्यक्षता इफको के राज्य विपणन प्रबंधक किशन सिंह द्वारा की गई। डॉक्टर जितेंद्र सिंह प्रोफेसर ने नैनो यूरिया को साधारण यूरिया का बेहतर विकल्प बताया। डॉक्टर मधु सुदन आचार्य ने जैविक खेती की जानकारी दी। मुख्य प्रबंधक इफको सोहन लाल जैन ने किसानो की आय दो गुना करने के लिए कृषि आदानो पर कम खर्चा करना होगा,सोयाबीन मे25-30 दिन पर 2 मिली प्रति लीटर की दर से नैनो तरल यूरिया का छिड़काव करने की सलाह दी । शस्य वेगयानिक सुनिता ने खेती मे महिलाओ को साफ बीज का बीज उपचार करने की सलाह दी।डॉक्टर अर्जुन वर्मा द्वारा सन्तुलित उर्वरक प्रयोग की जानकारी दी। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया झालावाड राय सिंह मोजावत ने समितियो को व्यवसाय मे डीएपी यूरिया के साथ साथ इफको के नए उत्पाद का समावेश करने की सलाह दी...