देव जन्मोत्सव आयोजन हेतु बैठक सम्पन्न
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर द्वारा देव जन्मोत्सव मनाए जाने के संबंध में जिला कलेक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन देकर अवगत करवाया गया। समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि गुर्जर समाज के प्रतिनिधि मंडल में जिलाध्यक्ष के साथ वो स्वयं एवं अशोक गुर्जर एडवोकेट सहित धर्मराज गुर्जर एडवोकेट साथ रहे। देव जन्मोत्सव मनाया जाने की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं उपखंड मजिस्ट्रेट को वाद्य यंत्र उपयोग हेतु भी दी गई। गुर्जर समाज द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देव जन्मोत्सव सरकार की कोरोना गाइडलाइन एवं प्रशासन की अनुमति अनुसार मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। प्रशासन से मुलाकात के बाद मंगलवार सायं झालावाड़ पधारे प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी प्रदेश महामंत्री मोहनलाल गुर्जर (वर्मा) जयपुर, प्रदेश उपाध्यक्ष देवनारायण गुर्जर (दग्गड़), छीतरलाल गुर्जर (कसाना) कोटा संभाग महामंत्री एवं शिवकुमार गुर्जर (भड़क) कोटा जिला महामंत्री का झालावाड़ सर्किट हाउस में राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर, संयोजक श्याम गुर्जर खटाणा एवं प्रदेश संगठन मंत्री छगनसिंह गुर्जर एवं सूरतराम गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया तत्पश्चात समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए जाने के क्रम में विचार विमर्श किया गया तथा चंद्रमोहन गुर्जर (धाभाई) को जिला संगठन मंत्री नियुक्त किया गया। अगले दिन सुबह बुधवार को सभी के द्वारा झालरापाटन पहुंचकर गुर्जर समाज से वीरेंद्रसिंह गुर्जर जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी से समाज हित के बारे में चर्चा की गई। वीरेंद्रसिंह गुर्जर ने कहा हे कि गुर्जर समाज में आज भी ग्रामीण इलाकों में छोटी-छोटी बातों पर वाद विवाद होना आम बात है जिनका निपटारा मुकदमे बाजी से परे हटकर ग्रामीण स्तर पर ही वरिष्ठ लोगों के साथ मिल बैठकर कर लिए जाएं तो ज्यादा उचित है। गुर्जर समाज की एकता एवं शिक्षा पर जोर दिया जाकर अन्य मुद्दों पर भी विचार विमर्श हुआ। सभी प्रदेश स्तरीय, संभाग स्तरीय एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों ने झालावाड़ सर्किट हाउस में समाज के लोगों के साथ पत्रकार वार्ता की गई एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। जिसके तहत जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में झालावाड़ जिले से देव ज्योति यात्रा निकालना तय हुआ जो 25 मार्च 2022 से शुरू होकर जिले के संपूर्ण गुर्जर समाज के गांव में भ्रमण करते हुए दिनांक 11 जून 2022 को समापन होगा। समापन के दौरान गुर्जर समाज द्वारा शक्ति प्रदर्शन के तहत झालरापाटन में एक विशाल सभा का आयोजन होना भी प्रस्तावित हुआ। इस मौके पर प्रहलाद गुर्जर (चौहान) जिला महामंत्री, जोधराज गुर्जर (व्याख्याता) संभाग महामंत्री, महेंद्रसिंह गुर्जर (सरपंच) युवा जिलाध्यक्ष, फूलसिंह गुर्जर (चंदलोई) ब्लॉकध्यक्ष, राजाराम गुर्जर पूर्व जिलाध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव, बालमुकुंद (बादशाह) गुर्जर कोषाध्यक्ष, रामलाल गुर्जर कर्मचारी अध्यक्ष, देवीलाल गुर्जर अध्यापक, सत्यनारायण गुर्जर गैस एजेंसी, भंवरसिंह फौजी, तूफानसिंह गुर्जर पार्षद, जगदीश गुर्जर धनवाड़ा आदि सहित समाज के लोग सरकार की कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment