गुर्जर समाज की बैठक आयोजित
राजस्थान गुर्जर महासभा झालावाड़ के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष बजरंग गुर्जर के नेतृत्व में रविवार को धनवाड़ा देवनारायण मंदिर पर बैठक आयोजित हुई जिसमें आगामी देवनारायण जन्मोत्सव के बारे में विचार विमर्श किया गया एवं आवश्यक निर्णय लिए गए। गुर्जर समाज के जिला प्रवक्ता पूरीलाल गुर्जर ने जानकारी देकर बताया हे कि सरकार की कोरोना गाइडलाइन एवं प्रशासन के निर्देशानुसार देवनारायण जन्मोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया। संयोजक श्याम गुर्जर खटाना, जिला महामंत्री प्रहलाद गुर्जर चौहान व कोषाध्यक्ष बालमुकुंद (बादशाह) गुर्जर सहित समाज के लोगों ने जन्मोत्सव मनाने पर चर्चा की एवं छठ 6 फरवरी रविवार को सायं भजन कीर्तन, सप्तमी 7 फरवरी सोमवार को पूर्णाहुति (हवन) एवं रात को भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा। अष्टमी 8 फरवरी मंगलवार को विशाल शोभायात्रा प्रशासन की अनुमति अनुसार गुर्जर समाज के लोगों से राय लेकर निकाली जाएगी। बैठक के दौरान कंवरलाल गुर्जर धनवाड़ा एवं देवीलाल गुर् अध्यापक द्वारा दोनों की ओर से ग्यारह - ग्यारह हजार रुपए सहयोग राशि देने की घोषणा की एवं उपस्थित सभी लोगों द्वारा आर्थिक सहयोग देकर रसीद प्राप्त की गई। जन्मोत्सव मनाने के तहत तैयारियां व्यापक रूप से शुरू की गई। बैठक में कैलाश गुर्जर, राकेश गुर्जर, जगदीश गुर्जर, भागीरथ गुर्जर भोपाजी, रमेश गुर्जर अध्ययपक, महेंद्र गुर्जर अध्यापक, मेवाराम गुर्जर नोलाव भूरालाल गुर्जर धनवाड़ा, महावीर गुर्जर, धनराज गुर्जर, मूलचंद गुर्जर, धर्मराज गुर्जर, रजत गुर्जर पटवारी, मोनू गुर्जर पोसवाल, भारत गुर्जर पोसवाल, नितेश गुर्जर, सोनू गुर्जर पोसवाल, गिर्राज गुर्जर आदि सहित समाज के लोग उपस्थित रहे।a
Comments
Post a Comment