महिला दिवस पर इफको द्वारा किसान संगोष्ठी

जिले की के वी एस एस एवम सुनील पिडावा एरिया की ग्राम सेवा सहकारी समितियो के व्यवस्थापको एवम प्रगतिशील किसान महिलाओ के लिए जिला सहकार गोष्ठी का आयोजन पी के गुप्ता संयुक्त निदेशक -उद्यान कोटा खण्ड कोटा के मुख्य अतिथितव मे के वी के झालावाड मे किया । अध्यक्षता इफको के राज्य विपणन प्रबंधक किशन सिंह द्वारा की गई। डॉक्टर जितेंद्र सिंह प्रोफेसर ने नैनो यूरिया को साधारण यूरिया का बेहतर विकल्प बताया। डॉक्टर मधु सुदन आचार्य ने जैविक खेती की जानकारी दी। मुख्य प्रबंधक इफको सोहन लाल जैन ने किसानो की आय दो गुना करने के लिए कृषि आदानो पर कम खर्चा करना होगा,सोयाबीन मे25-30 दिन पर 2 मिली प्रति लीटर की दर से नैनो तरल यूरिया का छिड़काव करने की सलाह दी । शस्य वेगयानिक सुनिता ने खेती मे महिलाओ को साफ बीज का बीज उपचार करने की सलाह दी।डॉक्टर अर्जुन वर्मा द्वारा सन्तुलित उर्वरक प्रयोग की जानकारी दी। उप रजिस्ट्रार सहकारी समितिया झालावाड राय सिंह मोजावत ने समितियो को व्यवसाय मे डीएपी यूरिया के साथ साथ इफको के नए उत्पाद का समावेश करने की सलाह दी। राज्य विपणन प्रबंधक इफको किशन सिंह ने सहकारिता के सिद्धांतो के साथ साथ इफको के नए उत्पाद पर मार्जिन एवम प्रोत्साहन राशि की जानकारी दी।मुख्य अतिथि पी के गुप्ता ने अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्राप्त जानकारी को खेत पर अपनाने की सलाह दी। छात्राओ को कृषि की पढ़ाई मे प्राप्त होने वाली छात्रव्रती की जानकरी दी।अध्यक्ष डोला समिति सोहनी देवी एवम राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित सुगना देवी पाटीदार को सम्मानित किया। जगदीश नागर टी एम इ इफको- एम सी कोटा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी