Posts

Showing posts from November, 2020

घांस भेरू जी की सवारी निकली

Image
  झालावाड़ जिले के विभिन्न गावो में भाई दूज के अवसर पर लोक देवता घाँस भैरू की सवारी निकाली गई।  इस दौरान  घाँस भैरू की प्रतिमा का श्रंगार कर भोग लगाया। और   घाँस भैरू की सवारी को खींचा गया। नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह पर श्रद्धालुओं ने घाँस भैरू को फूल माला, धूप,अगरबत्तिया का भोग लगाया। मान्यता के अनुसार प्राचीन काल से ही यह परंपरा चल रही है। इससे कस्बें ओर क्षेत्र में महामारी, ओर प्राकृतिक आपदा से सुरक्षा होती है।