ज़िला परिवहन अधिकारी समीर जैन राज्यस्तर पर सम्मानित

जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन हुए सम्मानित झालावाड़ 17 फरवरी। राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान जिले में सराहनीय कार्य करने, सड़क दुर्घटना ग्रस्त व्यक्तियों को समय पर अस्पताल पहुंचाने व विभागीय नवाचारो के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन को बुधवार को राज्य स्तर पर परिवहन मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास, परिवहन राज्य मंत्री श्री अशोक चादना और परिवहन आयुक्त रवि जैन द्वारा हरिश्चन्द्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान जयपुर में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी ने सभी लोगों से सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमो की पालना करने व घायल लोगों की बिना किसी डर के सहायता करने की अपील की है।