बकानी की बेटी को जयपुर में संम्मान
झालावाड़ जिले के बकानी मूल की रहने वाली हेमलता गांधी आज शिल्पग्राम जवाहर कला केन्द जयपुर मे महिला एवम् बाल विकास विभाग राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय समारोह मे राज्य स्तर पर सम्मानीत होगी । सुश्री गांधी ने झालावाड़ मे भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दी है ,वर्त्तमान मे नगर निगम कोटा मे सामाजिक विकास प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है । गाधी ने विभिन्न नवाचारों के के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को अन्तिम व्यक्ति तक पहुचाने मे पुरजोर भूमिका निभा रही है । खबर सुनते ही बकानी गांव मे खुशी की लहर फेल गयी ,झालावाड़ जिले का नाम रोशन व गौवान्ति है किया छोटे से गांव की बेटी ने , गौरतलब है की गांधी को अनेक पुरस्कारो से पूर्व मे भी नवाजा जा चुका है ।
।
Comments
Post a Comment