गौतम जयंती पर झालरा पाटन में कोरोणा टीकाकरण शिविर में 164 लोगो का टीकाकरण हुआ
मम
महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारत वर्षीय गुर्जर
गौड़ ब्राह्मण जिला महासभा के तत्वाधान में गौतम मंडल झालरापाटन द्वारा आज कोरोना वेक्सीनेक्शन कैंप का आयोजन श्री जी प्लाजा झालरापाटन में किया गया। कैंप का उदघाटन राष्ट्रीय कार्यकारणी प्रवक्ता श्री घनश्याम जी आचार्य, ओर जिला महासभा के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ,युवक संघ राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र मीडिया,गौतम मंडल अध्यक्ष बृजेश गौतम, ने महर्षि गौतम के समक्ष दीप प्रज्ववलन कर ओर पूजा अर्चना करके किया गया। प्रातः 10 बजे से यह कैंप आयोजित हुआ जो 3 बजे तक चला। कुल 164 व्यक्तियो का टीकाकरण शिविर में किया गया। इससे पूर्व समाज के मंदिर कल्यानराय जी पर गौतम मंडल के तत्वाधान में मुख्य यजमान उमेश जी तिवारी द्वारा भगवान श्री कल्याण राय जी का अभिषेक एवं महर्षि गौतम का पूजन एवं हवन शांति की गई । शिविर में जिला चिकित्सा सावस्थ विभाग के झालरापाटन के कर्मचारियों ने सेवाए दी।
Comments
Post a Comment