गौतम जयंती पर झालरा पाटन में कोरोणा टीकाकरण शिविर में 164 लोगो का टीकाकरण हुआ

म महर्षि गौतम जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारत वर्षीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण जिला महासभा के तत्वाधान में गौतम मंडल झालरापाटन द्वारा आज कोरोना वेक्सीनेक्शन कैंप का आयोजन श्री जी प्लाजा झालरापाटन में किया गया। कैंप का उदघाटन राष्ट्रीय कार्यकारणी प्रवक्ता श्री घनश्याम जी आचार्य, ओर जिला महासभा के अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ,युवक संघ राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र मीडिया,गौतम मंडल अध्यक्ष बृजेश गौतम, ने महर्षि गौतम के समक्ष दीप प्रज्ववलन कर ओर पूजा अर्चना करके किया गया। प्रातः 10 बजे से यह कैंप आयोजित हुआ जो 3 बजे तक चला। कुल 164 व्यक्तियो का टीकाकरण शिविर में किया गया। इससे पूर्व समाज के मंदिर कल्यानराय जी पर गौतम मंडल के तत्वाधान में मुख्य यजमान उमेश जी तिवारी द्वारा भगवान श्री कल्याण राय जी का अभिषेक एवं महर्षि गौतम का पूजन एवं हवन शांति की गई । शिविर में जिला चिकित्सा सावस्थ विभाग के झालरापाटन के कर्मचारियों ने सेवाए दी।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी