व्यापार संघ ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खुला रखने के मांग की

आज ज़िले के विभिन्न स्थानो के व्यापारियों ने जिला कलेक्टर सेभेंट कर उन्हें मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर जन अनुशासन पखवाड़े के तहत सभी व्यवसाय के लोगो को प्रतिष्ठान खुले रखने की मांग की। जिले के सभी कस्बों के व्यापार मंडलो ने ये मांग की है कि सभी प्रकार के व्यापार को सुबह 7 से 12 बजे तक कि व्यापार करने की अनुमति प्रदान की जाए । क्योंकि पिछले एक साल से कोविड की वजह से व्यापार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है । लगभग सभी व्यापारियों की आर्थिक स्तिथि बहुत नाजुक है । अभी यह समय शादियों के सीजन के है इसलिये कपड़ा,सर्राफा बर्तन,फर्नीचर, जनरल स्टोर, रेडीमेड एवं इलेक्ट्रॉनिक सामान की अत्यंत आवश्यकता होती है। दूसरा राज्य सरकार की मंशा है कि मजदूर पलायन न करे, इसलिये निर्माण कार्य की स्वीकृति दी है लेकिन निर्माण कार्य में लगने वाला लोहा,सीमेंट, इलेक्ट्रॉनिक सामान, टाइल्स, हार्डवेयर ,प्लाई आदि की अनुमति नही दी गई , तो निर्माण कार्य स्वतः ही बंद हो जायेगा । फिर लेबर पलायन नही करेगी तो क्या करेगी । चूंकी समस्त व्यापार एक दूसरे से कन्टेड होते है । आज व्यापार बंद होने से दुकानों में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी के भी समस्या उत्पन्न हो जाएगी । इसलिए आर्थिक स्थिति को सही रखने के लिए समस्त व्यापार करने की अनुमति दी जाये इस मांग को लेकर सभी जिले के व्यापारियों ने आज सयुंक्त ज्ञापन दिया । ओर व्यापार करने का समय सुबह 7 से 12 की अनुमति दी जाए की मांग की है ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी