शिक्षकों ने किया पत्रकारों का सम्मान

झालरापाटन नगर के पास स्थित  श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पावन धाम पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला झालावार द्वारा जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष सीताराम गौड एवं मोहनलाल मालव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई।  जिसमें जिले की उपशाखा अध्यक्ष मंत्री महिला मंत्री कोषाध्यक्ष एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया बैठक में विशिष्ट अतिथि अशोक शर्मा प्रदेश प्रतिनिधि, जगदीश गौतम जिला महामंत्री, गोविंद सिंह झाला पूर्व जिलाअध्यक्ष, ब्राह्मनंद श्रृंगी जिलाध्यक्ष, ममता शर्मा महिला विभाग संगठन मंत्री, घनश्याम पाटीदार जिला कार्यकारिणी कर्मचारी महासंघ, वंदना पाटीदार जिला संगठन मंत्री महिला कार्यक्रम में सभी 11 शाखाओं के अध्यक्ष मंत्री ने अपने उप शाखाओ की समस्या से अवगत कराया और आंखों में होने वाले कार्यक्रमों में की जानकारी प्रदान की सामाजिक सरोकार प्रत्येक उपशाखा में करने का निर्णय साथ ही 13 अप्रैल 2021 को हिंदू नव वर्ष मनाने है तथा 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर समरसता दिवस मनाने कर निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में झालरापाटन झालावाड प्रेस क्लब का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें स्थानीय पत्रकारों का सम्मान किया गया।  शाखा झालरापाटन के अध्यक्ष रामचंद्र गोस्वामी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।  जिला बैठक में मीडिया कर्मियों का सम्मान भी किया गया स्वागत उद्बोधन में सीताराम बोर्ड द्वारा शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला इकाई द्वारा किया गया शिक्षक हितों के कार्य पर प्रकाश डाला गया संगठन मंत्री जगदीश गौतम ने संगठन की रीति नीति के बारे में बताया बैठक में जिला कोषाध्यक्ष रामनिवास नगर मुकेश चंदक राम रतन सिंह हाडा, भंवर सिंह झाला, जिला महिला मंत्री कोयल सोनी, चांदमल यादव, अनिल जैन, जगदीश सोनी, ओम प्रकाश नागर, शालिग्राम दांगी, नंदराम गुर्जर, मनीष प्रेमी, रोशन, रमेश मेहर ने संबोधित किया।  बैठक का संचालन जिला मंत्री रामकिशन नागर ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी