झालावाड माइंस एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर को 11 ऑक्सीजन कन्सट्रक्टर भेंट किये
झालावाड ज़िला माइंस एसोसिएशन ने आज झालावाड ज़िला कलेक्टर हरि मोहन मीना को 11 ऑक्सीसिजन कंसट्रक्टर भेंट किये। ज़िला माइंस एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश गुजर के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदााधिकारियों ने मिनी सचिवालय में ये ऑक्सीजन कन्सट्रक्टर ज़िला कलेक्टर को सोपे इनमें से 7 कन्संट्रेटर मेंेेडिकल कॉलेज झालावाड और 2 -2 ऑक्सीसजन कन्संट्रेटर बकानी और खानपूर अस्पताल को प्रदान किये जाएगे।
Comments
Post a Comment