केमिस्ट एसोसिएशन ने जिला कलेक्टर झालावाड को 3 लाख से अधिक की दवाईया चिकित्सकीय उपकरण भेंट किये
झालावाड ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन ने आज अपने सामाजिक दायित्व का वहन करते हुए कोरोणा काल के सनक्रमन को रोकने में अपना सहयोग करते हुए जिला कलेक्टर को 45 प्लस ऑक्सिमिटर,और कोरोणा के इलाज में सहायक करीब 2 लाख से अधिक रुपयों की औषधियां भेंट की ,ज़िला कलेक्टर महोदय ने एसोसिएशन के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए सभी उपकरण और दवाईया मुख्य चिकित्सा और स्वस्थ्य अधिकारी को देनेके निर्देश दिए इस पर एसोसिएशन पदाधिकारियों ने इसे मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी को भेंट किये, इस अवसर पर सहायक औषधि नियंत्रक महोदय ,औषधि नियंत्रण अधिकासरी गण ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी,उपाध्यक्ष यशवंत सिंघल,सचिव अरुण शौरी ,कोषाध्यक्ष राम चरन विजय , झालावाड सिटी केमिस्ट एसोसिएशन अधयक्ष संजय शर्मा भी उपस्थित रहे ।
Comments
Post a Comment