कोरोणा की जंग में पिड़ावा सकल दिगम्बर समाज ने किया अनुकरणीय कार्य 4 लाख 50 हज़ार के चिकित्सकीय उपकरण दिए
झालावाड 9 मई ।झालावाड ज़िले के पिड़ावा में रविवार को सकल दिगंबर जैन समाज व झालावाड़ जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन के सहयोग से कोविड केयर सेंटर व आमजन की स्वास्थ्य सेवाओं के लिए बीसीएमओ अंकुर सोमानी को अवश्यक मेडिकल उपकरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिड़ावा के लिए सौपे । जब पूरा देश कोरोना वेश्विक महामारी के दौर से गुजर रहा है उस समय पिड़ावा क्षेत्रवासियो की मंगल कामना हेतु भगवान महावीर के दिव्य संदेश जियो और जीने दो की भावना से प्रेरित होकर नगर के युवा पलकेश जैन व सौरभ जैन द्वारा समाज के महत्वपूर्ण व्हाट्सएप ग्रुप आपकी आवाज जैन की आवाज में एक अपील की गयी । वर्तमान समय में कोरोना महामारी के चलते सार्वजनिक सामुदायिक स्वास्थ्य पिड़ावा में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता कम है और कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है । ऐसे में झालावाड़ जिला परिवहन अधिकारी समीर जैन ने अपील को लेकर समाज के लोगो को जागरूक किया । जिससे समाज के सैकड़ो दान दाताओं ने उनके दिए मेसेज से प्रेरित होकर ग्रुप पर ही अपनी स्वेच्छा से ऑक्सीजन रिलीफ फंड में अपनी दान राशि बोलनी शुरू की । जिसके बाद तेजी से दानदाताओ द्वारा लगातार दान राशि बोली गयी । जिसमे 4 लाख 50 हज़ार रुपये एकत्रित हुए
।
इस राशि से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिड़ावा में 10 ऑक्सीजन सिलेंडर, 10 बेड, 10 पल्स ऑक्सीमीटर, 2 ग्लूकोमीटर आदि उपकरण खरीदे कर आम जनता के उपयोग हेतु राजकीय सार्वजनिक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नि:शुल्क भेंट किए गए । उक्त उपकरण कोविड मरीज़ों के जीवनरक्षा व उपचार में सहायक होंगे व आवश्यकता होने पर जैन समाज की और से और भी उपकरण उपलब्ध करवाये जाएँगे ।
Comments
Post a Comment