कोरोणा जागरूकता के तहत पेंटिंग
देश और प्रदेश में बढ़ रहे कोरोणा संक्रमण से बचने के लिए सरकार निजी संगठन संस्थाए अपने अपने तरीके से लोगो को इस वैशबिक महामारी से बचने के लिए जागरूक करने में अपना योगदान दे रहे है इसी कड़ी में आज झालावाड शहर के पांच पेंटर व्यवसाय से जुड़े मित्रो के ग्रुप ने आज शहर के मुख्य चोराहो पर कोरोणा जागरूकता पेंटिंग बनाफर लोगो को जागरूक करने और इस बीमारी से बचने और डरे नही का संदेश देने का प्रयास किया है ताकि लोग इससे बचे । इस ग्रुप के मुखिया सुनील पाल ने बताया कि ईस महामारी की वजह से पूरा विश्व प्रभावित है और लोग इससे काफी डरे हुए है हम लोगो को अपनी पेंटिंग के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास करेंगे ताकि वो डरे नही इस बीमारी से बचे ।
Comments
Post a Comment