पित्ती ग्रुप आगामी दिनों में एक हज़ार युवाओं को रोजगार देगा
झालावाड ज़िले के झालरापाटन के निकट धानोदी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित श्रीवल्लभ पित्ती ग्रुप धागा मिल ने आज अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए इस कोरोणा काल के संकट में झालावाड ज़िला प्रशासन ,मीडिया साथी ,और झालावाड पुलिस को पलस ऑक्सिमिटर, और अन्य चिकित्सकीय उपकरण प्रदान किये ,धागा मिल कार्यालय में अयोजित प्रेस वार्ता में पित्ती ग्रुप के सी ईओ ,ओ ,पी ,गुलिया ने बताया कि पित्ती ग्रुप ने इस बार भी कोरोना महामारी में प्रशासन को सहयोग के तहत आज 100 प्लस ऑक्सिमिटर, थर्मामीटर,और अन्य उपकरण भेंट किये । श्री गुलिया ने बताया की इसी तरह से पित्ती ग्रुप ने नागौर ज़िले में एक अस्पताल को 50 बेड के अस्पताल को क्रमोनन्त करने और वहां पर 10 ऑक्सीजन कन्सट्रक्टर भेंट किये । गुलिया ने बताया की आगामी दिनों में झालावाड पित्ती ग्रुप में बेरोजगार लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु 250 स्थानीय लोगो प्रशक्षित कर रोजगार दिया जाएगा और इसके बाद यहॉ पर गारमेंट्स उद्योग स्थापित कर 750 बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ा जाएगा इनमें प्राथमिकता के आधार पर 50 फीसदी महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा ताकि वो भी आत्मनिर्भर होकर अपने घर की मदद कर सके ।पित्ती ग्रुप का उद्देश्य है।कि इस मुश्किल दौर में स्थानीय लोगो को रोजगार की तलाश मे भटकना नही पड़े और ज़िले में ही रोजगार मिल सके ।प्रेस वार्ता को पित्ती ग्रुप के राजपाल सिंह शेखावत, लालाराम निषाद डा सीताराम पाटीदार ने भी हिस्सा लिया।
Comments
Post a Comment