कोरोणा जागरूकता के लिए शहर के एक पेंटर ने विभिन्न चौराहों पर पेंटिंग की
झालावाड ज़िले की झालरापाटन नगरी के पेशे से एक पेंटर ने आज लोगो को जागरूक करने और इस वैश्विक महामारी के दौरान मास्क्स पहनने और दो गज दूरी रखने और टीकाकरण करने की अपील की और शहर में विभिन्न चौराहों पर ऐसे चित्र बनाकर लोगो को जागरूक करने का प्रयास कर रहा है । बदेश पांचाल जो कि एक पेशेवर पेंटर है और भित्ति चित्र दीवारों पर स्लोगन लिखने का कार्य करत्ते है इन्होंने पिछले सालो में भी विभिन्न मुद्दों पर मुफ्त में अपने खर्चे पर विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर लोगो को जागरूक करने के लिए पेंटिग बनाई है ।



Comments
Post a Comment