चोमैला में शीघ्र ही लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
झालावाड ज़िले के डग क्षेत्र के चोमैला कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में निजी क्षेत्र की राजस्थान टेक्सटाइल मिल भवानीमंडी को सीएसआर के तहत 30 से 35 बोटल प्रतिदिन ऑक्सीजन उत्पादन के एक प्लांट लगाने की स्वीकृति ज़िला प्रशासन ने दे दी है, अब ये ऑक्सीजन प्लांट राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स शीघ्र ही लगाएगी और सारा खर्च वही वहन करेगी ।
Comments
Post a Comment