झालरापाटन व्यापार संघ ने तहसीलदार को ज्ञापन देकर दुकाने खोलने की मांग की
आज दिनांक 27/05/2021 गुरुवार को व्यापार सेवा समिति (व्यापार संघ) झालरापाटन के तत्वाधान में झालरापाटन के सभी व्यापारिक वर्ग के संगठनो के साथ मिलकर एक सयुक्त ज्ञापन माननीय मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के नाम श्रीमान तहसीलदार साहब झालरापाटन को दिया गया जिसमे राजस्थान सरकार द्वारा जनहित मे 17 अप्रेल सेे 8 जून तक लाॅकडाउन लगाया गया है। उसका सभी व्यापारी वर्ग ने पालन किया गया इसलिए इस संदर्भ मे हमारा राजस्थान सरकार से आग्रह है कि इस कोविड -19 की महामारी मे व्यापारी वर्ग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है । और प्रदेश को भी आर्थिक स्थिति का सामना करना पड रहा है।इसमें अब छोटे एवं मध्यम व्यापारीयों को तो घर चलाना भी मुश्किल हो रहा है। क्यों कि 15 महीने के लम्बे कोरोना काल की वजह से व्यापारी वर्ग गंभीर व आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। उन पर दुकान, मकान, गोदाम किराया, स्टाॅफ की सैलेरी, बैंक कर्ज की किश्ते, टेक्स चार्जेज, नल एवं बिजली बिल व अन्य कई खर्चो की वजह से भारी संकट आया हुआ है तथा जान और जहान दोनो की रक्षा करने के लिये लाॅकडाउन के समय पर पुनः विचार करने व कोविड नियमो की गाइडलाईन के अनुसार जागरूकता अपनाते हुवे सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान को खोलने की अनुमति मांगी गई है इससे व्यापारी वर्ग और राज्य सरकार की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और बेरोजगारी एवं अराजकता पर नियंत्रण रहेगा व कारीगर एवं मजदूरों को भी पलायन नही करना पड़ेगा आशा है आप सभी की परेशानियों को समझकर उसे अति शीध्र दूर करेंगें इस तरह का ज्ञापन आज दिया गया जिसमें व्यापार सेवा समिति अध्यक्ष विजय मेहता,सचिव चेतन नामदेव,विजय मूंदड़ा,समकित बड़जात्या, बाबुलाल नागर, संजय गुप्ता, सर्राफा व्यापार संघ से सुरेन्द्र जी मेहता, योगेश जी,श्याम जी सोनी, इलेक्ट्रिक व मशीनरी असोसिएशन से राजकुमार जी गुप्ता, सुरेंद्र जी डांगी, भगवान जी गुजर,कपड़ा व्यापार संघ से योगेश झड़िया,सुरेन्द्र नेता,जयपाल माधवानी, न्यू साड़ी व्यापार संघ से विशाल बाफना,यश भंडारी,दीपक कासलीवाल,विपुल दुग्गड़,रेडीमेड व्यापार संघ से विनय सालेचा अमित माधवानी, हलवाई व्यापार संघ से अशोक जी जैन,मोबाइल एसोसिएशन से गोल्डी बाकलीवाल,आलोक बाकलीवाल, जनरल स्टोर एसोसिएशन से मोहित गुप्ता,सतनारायण जी अग्रवाल,अभिषेक दुग्गड़,हार्डवेयर एसोसिएशन से गोपाल माधवानी, हरि जी गोड़,टीकम खत्री,यूसुफ भाई वाले अकलेरा, बर्तन एसोसिएशन अनमोल कागला,गोपाल लाल शर्मा ,राजकुमार थोक फल सब्जी विक्रेता व्यापार संघ मुमताज भाई ,लघु उद्योग से मनीष चाँदवाड सीमेंट एसोसिएशन विपिन धूपिया,आटोमोबाइल एसोसिएशन से गोपाल जी पोरवाल सुभाष जी घाटिया, किराना होलसेल व्यापार संघ से तेजकरण गुप्ता ,महेंद्र सुराणा, गोपी पाटनीरमेश माधवानी, सुंदर खत्री, मुकेश,राजेश माधवानी मुकेश जसूजा टीकम खत्री आदि संगठनों ने साथ में ज्ञापन दिया गया
Comments
Post a Comment