झालावाड - कोटा ट्रेन 2 जुलाई से शुरू

झालावाड वासियो के लिए खुशखबरी ,करीब सवा साल के बाद कोटा झालावाड पैसेंजर ट्रेन जुलाई से प्रारम्भ हो रही है झालावाड से कोटा पैसेंजर ट्रेन 2 जुलाई से शुरू होगी।। करीब सवा साल से कोरोणा संक्रमण के चलते स्थगित हुई कोटा झालावाड पैसेंजर ट्रेन 2 जुलाई से पुनः शुरू होने जा रही है रेलवे सूत्रों के अनुसार 2जुलाई को सुबह 6 बजकर 50 मिनिट से कोटा से चलकर 9 बजकर20 मिनिट पर झालावाड पहुचेगी यहा से पुनः10 बजकर 05 मिनिट पर रवाना होकर 12 बजकर 40 मिनिट पर कोटा पहुचेगी । इसी प्रकार दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनिट पर कोटा से रवाना होकर 5 बजकर 55 मिनिट पर झालावाड आएगी यहां से 6 बजकर 30 मिनिट पर रवाना होकर 8बजकर 55 मिनिट पर कोटा पहुचेगी ।इस ट्रेन की शुरुआत की खबर से झालावाड के सेकड़ो लोगो को फायदा होगा।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी