झालावाड - कोटा ट्रेन 2 जुलाई से शुरू
झालावाड वासियो के लिए खुशखबरी ,करीब सवा साल के बाद कोटा झालावाड पैसेंजर ट्रेन जुलाई से प्रारम्भ हो रही है
झालावाड से कोटा पैसेंजर ट्रेन 2 जुलाई से शुरू होगी।। करीब सवा साल से कोरोणा संक्रमण के चलते स्थगित हुई कोटा झालावाड पैसेंजर ट्रेन 2 जुलाई से पुनः शुरू होने जा रही है रेलवे सूत्रों के अनुसार 2जुलाई को सुबह 6 बजकर 50 मिनिट से कोटा से चलकर 9 बजकर20 मिनिट पर झालावाड पहुचेगी यहा से पुनः10 बजकर 05 मिनिट पर रवाना होकर 12 बजकर 40 मिनिट पर कोटा पहुचेगी । इसी प्रकार दोपहर बाद 3 बजकर 30 मिनिट पर कोटा से रवाना होकर 5 बजकर 55 मिनिट पर झालावाड आएगी यहां से 6 बजकर 30 मिनिट पर रवाना होकर 8बजकर 55 मिनिट पर कोटा पहुचेगी ।इस ट्रेन की शुरुआत की खबर से झालावाड के सेकड़ो लोगो को फायदा होगा।


Comments
Post a Comment