प्रिति बोहरा अध्यक्ष और रुक्मणि पाटीदार सचिव बनी

लायंस क्लब का वार्षिक अधिवेशन आज संपन्न हुआ इस मौके पर वर्ष 21-22 के लिए नई कार्यकारिणी की घोषणा की गई ! चुनाव समिति ने सर्वसम्मति से प्रान्तिय सभापति प्रीति बोहरा को अध्यक्ष एवं रुक्मणी पाटीदार को सचिव एवं बंसत कासट कोषाध्यक्ष के लिए निर्विरोध चुने गए ! चुनाव समिति अध्यक्ष सत्यनारायण जिन्दल ने सर्व सम्मति से प्रथम उपाध्यक्ष खेराज काशवानी, द्वितिय उपाध्यक्ष लायन विमल सुराणा , तृतीय उपाध्यक्ष बहादुर जी भंडारी , कोषाध्यक्ष बंसत कासट, सह -सचिव अलका कासठ , टेल ट्विस्टर डा० सुरेन्द्र गर्ग एवं मेंबरशिप डायरेक्टर श्री लक्ष्मी चंद जी जैन एवं मिडिया प्रभारी शिखर भाटिया को नियुक्त किया ! लायंस क्लब के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर में लायन नरेंद्र गुप्ता लायन , भारत भूषण जैन , लॉयन एस एन जिंदल , लायन स्वर्ण सिंह सरदार, लॉयन दिनेश बोहरा, सैफुद्दीन बागवाला एवं आईपीपी सदस्य पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल को चुना गया ! सीए दिनेश बोहरा ने बताया की लायंस क्लब समाज सेवा मे अग्रणी रहा है कोविड की विषम परिस्थितियों में भी झालावाड़ ही नही अपितु संपूर्ण प्रांत में भातृत्व भाव से कोरोना वारियर्स का सम्मान , वृक्षारोपण, रोगियों एवं गरीबों को भोजन एवं राशन सामग्री का वितरण, चरण पादुकाओं का वितरण, जेल में वाटर कूलर , वस्त्र का वितरण , स्वरोजगार हेतु मेले एवं अन्य सेवा कार्यों मे अग्रणी रहा है ! सचिव राम पाटीदार एवं खेराज काशवानी ने बताया कि इस वर्ष समाज सेवा में क्लब को प्रांतीय एवं संभागीय स्तर पर कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है ! कोविड-19 की तिसरी लहर की आशंका को देखते हुए क्लब जागरूकता अभियान चलाकर बच्चों को सुरक्षित करने के प्रयास करेगा ! इस अवसर पर प्रवीण भाटिया , विमल सुराणा , लक्ष्मी चंद जैन , नरेंद्र जी गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष दिनेश पोरवाल, ललित जिन्दल , डा० सुरेन्द्र गर्ग अपने विचार व्यक्त किए !

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी