झालावाड की बेटी ने किया झालावाड सहित पूरे राज्य का नाम रोशन

<
object class="BLOG_video_class" contentid="73cecd3e6cdd4ddb" width="200" height="166" id="BLOG_video-73cecd3e6cdd4ddb" aria-label="Upload video"> झालावाड की बेटी ने नेशनल इंट्रस्टेट सीनियर एथेलेटिक्स प्रयियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य और ज़िले का नाम रोशन किया । ज़िले की पूजा ने एथेलेटिक्स में स्वर्ण पदक जीत कर झालावाड का नाम राष्ट्रीय खेल स्तर पर पहुचाया।
पंजाब के पटियाला में आयोजित 60वी नेशनल इंटरस्टेट सीनियर एथलेटिक्स चेम्पियन शिप 2021 का आयोजन 25 जून से 29 जून तक एथेलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है जहा नेशनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में 10 हजार मीटर में पूजा पहले स्थान पर रही और गोल्ड पर कब्जा जमाया पूजा ने 35 मिनट में यह प्रतियोगिता जीत कर इतिहास कायम कर दिया है पूजा का नेशनल एथलेटिक्स में किया पहला गोल्ड है यही नही पूजा ने 5 हजार मीटर प्रतियोगिता में भी भाग लिया जहा उसको चौथा स्थान मिला लेकिन आज इस 10 हजार मीटर एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में पहला स्थान तो मिला गोल्ड पर भी कब्जा जमाया पूजा के इस कारनामे से जहा झालावाड़ और राज्य का नाम किया रोशन हुवा वही खिलाड़ियों में भी उत्साह का माहौल है

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी