रामगंज मंडी भोपाल रेल लाइन के लिए 400 करोड़ रुपये की मंजूरी
रामगंजमंडी-भोपाल रेल परियोजना को मिले अतिरिक्त 400 करोड़
नई दिल्ली/ झालावाड़। रामगंजमंडी- भोपाल रेल परियोजना को 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बजट मिल गया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को राजस्थान के सांसदों की बैठक के दौरान सांसद दुष्यंत सिंह को विभागीय आदेश की प्रति के माध्यम से इस आशय की जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में चालू वर्ष के लिए इस परियोजना को कैपिटल फण्ड में 50 एवं सेफ्टी फण्ड में 20 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया था। सांसद सिंह लगातार इस बजट को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहे। रेल मंत्रालय की नई घोषणा के अनुसार अब कैपिटल फण्ड में 100 एवं सेफ्टी फण्ड में 300 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस प्रकार रामगंजमंडी- भोपाल परियोजना पर चालू वर्ष में 470 करोड़ का बजट जारी किया गया है जो पिछले वर्षों की अपेक्षा बहुत अधिक है।
स्थानीय मांगो पर भी हुई चर्चा: सांसद सिंह ने बीना-कोटा मार्ग पर शीघ्र ही मेमू ट्रैन चलाने, अटरू में कोरोनकाल के दौरान बंद हुई ट्रेनों का ठहराव शुरू करवाने, झालावाड़ से जोधपुर तथा बीना से कोटा होते हुए नई ट्रेन शुरू करने की मांग उठाई।
उन्होंने कवाई में इंदौर इंटरसिटी, बारां में भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस एवं भवानीमंडी में जम्मूतवी- अहमदाबाद व जामनगर-जम्मूतवी ट्रेनों का ठहराव देने की मांग रखी। सांसद सिंह ने श्रीगंगानगर-कोटा सुपरफास्ट को झालावाड़ तक नियमित करने एवं रामनगर-बांद्रा साप्ताहिक को सप्ताह में तीन दिन चलाने के मुद्दे भी उठाए। रेल मंत्री ने सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार का आश्वासन दिया है। बैठक में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला भी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment