लायन्स क्लब द्वारा सघन वृक्षारोपण और पर्यावरण प्रहरियों का सम्मान
*लायंस क्लब ने सघन वृक्षारोपण कर पर्यावरण प्रहरी का किया सम्मान*
राजमाता विजय राजे सिंधिया खेल संकुल में लायंस क्लब झालावाड़ ने सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम कर धरती मां का सिंगार करने की शानदार पहल की ! लायंस क्लब अध्यक्ष लॉयन प्रीति बोहरा एवं सह सचिव अलका कासट, प्रीति अग्रवाल , किरण सोनी ,पुष्प लता दुबे , डा० सज्जन पोसवाल एव लायंस क्लब के सदस्यों ने अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन ऑफ लायंस क्लब के मुख्य धेय्य रूप में वृक्ष मित्र खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा, वार्ड पार्षद राम कश्यप एवं सत्येंद्र वर्मा सहित कई लोगों का पर्यावरण मित्र के रुप में सम्मान किया !
अध्यक्ष प्रीति बोहरा ने बताया कि वृक्ष की भूमिका कोविड महामारी के समय सांसो के लिए संघर्ष करें व्यक्तियों से पूछी जा सकती है ! लायंस क्लब के प्रत्येक सदस्य 10-10 वृक्ष लगाकर लगभग 1000 वृक्षों से झालावाड़ की धरती का सिंगार करेगा ! कार्यक्रम प्रभारी अलका कासट ने बताया कि खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा, पार्षद राम कश्यप एवं सत्येंद्र वर्मा ने हजारों पौधे लगाकर उनकी देखभाल करके हरियाली को सुशोभित किया है और उनका यह प्रयास आज भी निरंतर जारी है!
लायन प्रीति अग्रवाल ने वृक्षारोपण के महत्व को समझाते हुए मानवता को स्वच्छ वातावरण प्रदान करना ही उत्कृष्ट सेवा है ! लायन विमल सुराणा ने खेल संकुल में वृक्षारोपण व खेलकूद गतिविधियों में लायंस क्लब की भूमिका के महत्व को सराहा ! खेराज काशवानी , बसंत कासट, सरदार स्वर्ण सिंह,बहादुर भन्डारी , डॉ. सुरेंद्र गर्ग, नरेंद्र दुबे, लक्ष्मी चंद जैन, सुरेन्द्र कोठारी, देवेंद्र अग्रवाल, प्रवीण भाटिया , हरीश अग्रवाल, पार्थ कासट, सीए दिनेश बोहरा, प्रेम जीत सिंह राठौड़ ने वृक्षारोपण कर उनको सहेजने का संकल्प लिया !
प्रीति अग्रवाल , रूकमणी गर्ग , किरण सोनी ने जीव दया के लिए पक्षियों के लिए लगातार खेल संकुल में दाने पानी की व्यवस्था की !
लायंस क्लब की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर चंद्रकांता जैन, उषा गुप्ता , श्वेता अग्रवाल , मीना कोठारी एवं सांस्कृतिक सभापति पुष्प लता दुबे , स्वस्थजन -स्वस्थ समाज सभापति रुकमणी गर्ग, स्वच्छ वातावरण सुरक्षित जीवन सभापति प्रीति अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक रजनी सुराणा को बनाया ! इस अवसर पर डॉ सज्जन पोसवाल को नवीन सदस्यता ग्रहण करवाई गई ! कार्यक्रम का संचालन लॉयन नरेंद्र दुबे ने किया!


Comments
Post a Comment