सरकारी सप्लाई के एंटीबायोटिक इंजेक्शन सुकेत में निजी दवा दुकान पे बेचने के मामले प्रशासन ने तत्परता दिखाई

झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एंटीबायोटिक इंजेक्शन के कोटा ज़िले के सुकेत में एक निजी मेडिकल स्टोर पर पहुंचने का मामला,झालावाड़ ज़िला हरिमोहन मीना ने अस्पताल के ड्रग स्टोर गोदाम का लिया जायजा,स्टोर के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई लताड़,दोषी कर्मचारी को तुरंत हटाकर FIR कराने के दिये निर्देश।। कोटा और झालावाड के औषधि नियंत्रक अधिकारियों का एक दल पूरे मामले की जांच कर रही है । मेडिकल कॉलेज एस आर जी अस्पताल के सरकारी सफ्लाई के 134 सेफ़्टरीताजोन इंजेक्शन है गायब।कोटा के सुकेत स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर पर मिले थे यह इंजेक्शन।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

स्काई शॉप झालावाड़ द्वारा वीवो मीट में उत्कृष्ट उपलब्धि वाले डीलर्स को सम्मानित किया गया और वीवो का नया फोन v 60 लॉन्च किया