सरकारी सप्लाई के एंटीबायोटिक इंजेक्शन सुकेत में निजी दवा दुकान पे बेचने के मामले प्रशासन ने तत्परता दिखाई
झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के एंटीबायोटिक इंजेक्शन के कोटा ज़िले के सुकेत में एक निजी मेडिकल स्टोर पर पहुंचने का मामला,झालावाड़ ज़िला हरिमोहन मीना ने अस्पताल के ड्रग स्टोर गोदाम का लिया जायजा,स्टोर के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगाई लताड़,दोषी कर्मचारी को तुरंत हटाकर FIR कराने के दिये निर्देश।। कोटा और झालावाड के औषधि नियंत्रक अधिकारियों का एक दल पूरे मामले की जांच कर रही है । मेडिकल कॉलेज एस आर जी अस्पताल के सरकारी सफ्लाई के 134 सेफ़्टरीताजोन इंजेक्शन है गायब।कोटा के सुकेत स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर पर मिले थे यह इंजेक्शन।
Comments
Post a Comment