ये वक़्त किसी से मांगने का नही , जनता को देने का है ,श्रीमती वसुंधरा रॉजे

झालावाड़।पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे ने कहा है कि अतिवृष्टि के क़हर में केंद्र से मदद की गुहार लगाने वाली कोंग्रेस सरकार के लिए,ये समय मांगने का नहीं बल्कि जनता को देने का है।उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री कह रहें है कि हौड़ोती में 80-90 प्रतिशत खराबा हुआ है।अधिकारी मंत्री की बात को नकार कर कह रहें है कि नहीं हाड़ौती में तो सिर्फ़ 30 प्रतीशत फ़सले ही ख़राब हुई है।सरकार और अफ़सरों में खींचतान से किसानो को राहत के बजाय नुक़सान हो रहा है। श्रीमती राजे ने आज झालावाड़ जिले के खानपुर, मनोहरथाना,आनंदा, चावली डेम,राजगढ़ डेम,गागरीन डेम,का हवाई निरीक्षण किया।उनके साथ सांसद दुष्यंत सिंह भी थे।खानपुर में उन्होंने जैन संत सुधासागर जी महाराज का आशीर्वाद लिया और आदिनाथ भगवान के दर्शन किये। उन्होंने कहा कि अफ़सर कुछ भी कहें पर हाड़ौती में सोयाबीन,उड़द,चावल, की फ़सलें पूरी तरह से नष्ट हो गई है।राजे ने कहा कि प्रभावित परिवारो के लिए 50 किलो अतिरिक्त खाद्यान्न की व्यवस्था की जाये।हाड़ौती के कई किसानो को 2019 और 2020 का भी मुआवज़ा नहीं मिला।इसलिए 7 दिवस में गिरदावरी रिपोर्ट तैयार कर मुआवज़ा देने का काम तत्काल शुरू हो।जिन लोगों की जान गई है,उनके आश्रितों को आर्थिक सहायता के अलावा रोज़गार भी दिया जाये।जिन लोगों के मकान ढहे है,उन्हें मकान निर्माण के लिए एक लाख 50 हज़ार रूपये दिये जायें।जब तक उनके मकान नहीं बन जाता तब तक उन्हें एक मुश्त किराया राशि दी जाये।कई लोगों के मकान सिवायचक,वन और चरागाह भूमि पर बने हुए है।वे भी ढह गये हैं।उन्हें भी मुआवज़ा दिया जाये।जिन-जिन लोगो का अतिवृष्टि में नुक़सान हुआ है,उनका दो माह का बिजली का बिल माफ़ किया जाये।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

कार्तिक मेले में 10 वर्षीय अमय शर्मा का शानदार प्रदर्शन सबसे कम समय मे बांध साफा2

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी