झालावाड बारा सांसद के प्रयासों से करोड़ो रुपयों की सड़कों के आदेश
सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयास रंग लाए
झालावाड़-बारां में सड़कों और पुल के लिए 249 करोड़ स्वीकृत
झालावाड़। झालावाड़ और बारां जिलों में सड़क मार्गों के विकास के लिए सांसद दुष्यंत सिंह के प्रयास रंग लाए हैं। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने लोकसभा क्षेत्र में तीन सड़कों के सुदृढ़ीकरण तथा विकास एवं एक उच्च स्तरीय पुल के निर्माण पर 248.95 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने एक पत्र के माध्यम से यह जानकारी दी।
झालावाड़ लोकसभा के मीडिया प्रभारी धीरज गुप्ता ने बताया कि बारां जिले में बमुलिया-बड़वा-जयनगर-बारां 8.16 किमी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण पर 14.54 करोड़ की स्वीकृति जारी की गई है।
झालावाड़ जिले में बकानी-भूमाड़ा-रायपुर-दिवलखेड़ी-ओसांव-पिड़ावा-पटपडा तक 30.50 किमी सड़क के दोहरीकरण के लिए 64.55 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार रायपुर से आजमपुर-दुबलिया-चछलाव-पावखेड़ी-भीलवाड़ी-उदपुरिया से कोटा बॉर्डर तक 34.95 किमी सड़क के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण पर 69.46 करोड़ की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि सांसद के प्रयासों से कलमोदिया से हरनावदा के बीच खाताखेड़ी के पास परवन नदी पर उच्च स्तरीय पुल के निर्माण के लिए 38.19 करोड़ रुपये की स्वीकृति जारी की गई है। सांसद दुष्यंत सिंह ने उक्त स्वीकृतियों के लिए केंद्रीय मंत्री गडकरी का आभार जताया है।
Comments
Post a Comment