केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा रक्तदान शिविर

झालावाड़ ज़िले में जारी डेंगू और वाइरल बीमारियों के चलते ज़िले के रक्त बैंक में आई रक्त की कमी को देखते हुए झालावाड़ ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में आज झालावाड़ और झालरापाटन के केमिस्ट ने विशेष रुचि दिखाते हुए 20 यूनिट रक्तदान किया गया । झालावाड़ ज़िला केमिस्ट एसोसिएशन अध्यक्ष रूपेश तोदी ने बताया कि रक्त की कमी को देखते हुए एसोसिएशन ने तत्काल प्रभाव से एक रक्तदान शिविर का आयोजन कर 20 यूनिट रक्त उपलब्ध करवाया । जिसमे दोनों नगरों के केमिस्ट ने तत्काल प्रभाव से रक्त उपलब्ध करवाकर अपने सामजिक दायित्व का निर्वहन किया ।इस आयोजन में सर्व श्री रूपेश तोदी,अरुण शौरी,चेतन शर्मा, अशफाक भाई,दिप सिंह झाला, प्रमोद सोनी ,भूपेंद्र श्रंगी ,गोविंद गुप्ता, सर्वेश राठौर,हरीश अग्रवाल,अरशद हुसैन, तनुज जैन, मुकेश जैन, दीप्तिश गुजर, यशवन्त सिंघल,शब्बर हुसैन और दो महिला केमिस्ट डॉ प्राची गर्ग, श्रीमती अंजू शर्मा ने भी रक्तदान किया ।

Comments

Popular posts from this blog

वसुन्धरा राजे ने उत्तर भारत के तीसरे बड़े रनवे वाले झालावाड़ एयरपोर्ट सें भरी पहली उड़ान

वीवो डीलर मीट सम्पन्न उत्कृष्ट उपलब्धि देने वाले डीलर्स हुए सम्मानित

औषधि नियंत्रण अधिकारी डॉ केले ज़िले स्तर पर संम्मानित होने वाले कोटा संभाग के पहले औषधि अधिकारी